यूपी के इस जिले में किसानों के जमीन कि होगा भूमि अधिग्रहण, एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एयरपोर्ट

यूपी के इस जिले में किसानों के जमीन कि होगा भूमि अधिग्रहण, एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एयरपोर्ट
यूपी के इस जिले में किसानों के जमीन कि होगा भूमि अधिग्रहण, एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाली लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है. यूपीडा (UPIDA) ने एक्सप्रेस-वे के रूट पर कुल 830 पिलर लगाने का काम शुरू कर दिया है. इन पिलर्स की सहायता से जमीन का चिन्हांकन किया जा रहा है जिससे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

परियोजना में आ गई रफ्तार 

लिंक एक्सप्रेस-वे की योजना ने रफ्तार पकड़ लिया है, अब इसका निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो चुका है. यह एक्सप्रेस-वे जेवर एयरपोर्ट से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा, जिससे ट्रैफिक कम होगा और आवाजाही काफी आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा इंटरनेशनल एग्री हब, नोएडा एयरपोर्ट के पास 50 एकड़ में होगी शुरुआत

कहां-कहां लगाए जा रहे हैं पिलर

यूपीडा ने सिकंदराबाद और खुर्जा तहसीलों में एलाइमेंट के अनुसार पिलर लगाने शुरू कर दिए हैं. ये पिलर सामान्यतः हर 100 मीटर की दूरी पर लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में यह प्रमुख सड़क 7 मीटर होगी चौड़ी, अगले महीने से शुरू होगा काम

जिधर रूट में मोड़ आता है, वहां पिलर 50 मीटर के अंतराल पर लगाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर 830 पिलर लगाए जाएंगे, जिससे रूट की सही दिशा निश्चित की जा सके.

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी शुरू 

पिलर लगने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए यूपीडा द्वारा चिन्हित की गई जमीन को मार्क किया जा रहा है जिससे किसानों और जमीन मालिकों से संपर्क कर उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

कहां से कहां तक बनेगा एक्सप्रेस-वे

यह लिंक एक्सप्रेस-वे लाडपुर (स्थाना तहसील) में गंगा एक्सप्रेस-वे के 44वें किलोमीटर से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेस-वे के 30वें किलोमीटर तक निर्मित किया जाएगा. इस पूरे ट्रैक की लंबाई और दिशा पहले से निश्चित की गई है.

On

About The Author