यूपी में दो IAS अधिकारियों का बड़ा प्रमोशन, आलोक कुमार और वीना मीना बने अपर मुख्य सचिव

यूपी में IAS आलोक कुमार और वीना मीना का प्रमोशन, बने अपर मुख्य सचिव

यूपी में दो IAS अधिकारियों का बड़ा प्रमोशन, आलोक कुमार और वीना मीना बने अपर मुख्य सचिव
Uttar Pradesh News


उत्तर प्रदेश सरकार ने 1993 बैच के दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों आलोक कुमार और वीना कुमारी मीना को प्रमोशन देकर अपर मुख्य सचिव (ACS) बना दिया है।

इस फैसले पर मुहर गुरुवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में लगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव ने की और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज भी इसमें मौजूद थे। इसके बाद इन दोनों अधिकारियों की पदोन्नति का औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: UP को मिलने वाला है नया स्मार्ट हब, बढ़ेगा कारोबार और घटेगा महानगरों पर दबाव

अनुभवी अफसर हैं दोनों:

आलोक कुमार और वीना कुमारी मीना दोनों 1993 बैच के अनुभवी अफसर हैं। उन्होंने अब तक कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। आलोक कुमार ने कई मंत्रालयों में अपनी कार्यशैली से पहचान बनाई है, जबकि वीना कुमारी मीना फिलहाल प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और आबकारी विभाग में कार्यरत हैं। कुछ समय पहले उन्हें आयुष विभाग की जिम्मेदारी से हटा दिया गया था। अब प्रमोशन के बाद दोनों अफसरों को अपर मुख्य सचिव के पदनाम के साथ 2,25,000 रुपये वेतनमान मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP New Expressway: झांसी से जालौन तक 115 KM का हाईटेक रोड, जानिए किन गांवों से गुजरेगा

पहले भी कई IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन

पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश में कई IAS अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन हुआ है। जुलाई 2024 में 1991 और 1992 बैच के पांच वरिष्ठ IAS अफसरों को अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर प्रमोशन मिला था। इनमें एल. वेंकटेश्वर लू, बाबू लाल मीना, राजेश कुमार सिंह, नरेंद्र भूषण और अनुराग श्रीवास्तव शामिल थे। इसके अलावा, जनवरी 2025 में 46 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिनमें कई सीनियर अफसर भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: UP में अब नहीं छुपा सकेंगे संपत्ति का बैनामा! आधार-पैन वेरिफिकेशन के साथ नया सॉफ्टवेयर हुआ लागू

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रमोशन राज्य में प्रशासनिक नेतृत्व को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।सरकार का यह फैसला न सिर्फ अफसरों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि प्रशासन की काम करने की क्षमता को भी बेहतर बनाएगा।  उन्होंने दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Karmchariyon की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी! 8वें वेतन आयोग से मिलेगी 51,480 रुपये तक तनख्वाह

On

About The Author

Harsh Sharma   Picture

 

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।