यूपी उपचुनाव के बाद इस जिले में सुधरेगी सड़कों की हालत, 5 क्षेत्रों में 3 मीटर चौड़ी होगी रोड
Ghaziabad News

Ghaziabad News:उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के बाद गाजियाबाद जिले में सड़कों की हालत सुधरेगी. अब योजना है कि पांच जगहों पर 3-3 मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी.गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जीडीए की योजना है कि गाजियाबाद सदर सीट पर उपचुनाव के बाद टेंडर जारी किया जाएगा.
हापुड़ चुंगी चौराहे से करहेड़ा तक काफी प्रेशर रहता है. इसके लिए जीडीए ने पांच जगहों पर यूटर्न बनाया है.इसकी वजह से जाम ज्यादा लगता है. सड़कों के चौड़ीकरण होने की वजह से जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

इन जगहों पर चौड़ी होगी रोड
जानकारी के अनुसार जीडीए उपचुनाव के बाद काम शुरू होगा. यह काम 6 महीने के अंदर पूरा कर दिया जाएगा. आचार संहित हटते ही टेंडर प्रॉसेस शुरू कर दिया जाएगा.
Read Below Advertisement
बताया गया कि हापुड़ चुंगी से एएलटी की ओर 150 मीटर पर, यशोद कट से आगे और एएलटी फ्लाईओवर के पहले, राजनगर रेजिडेंसी से पहले, देविका स्पाईकर और केडब्ल्यू सृष्टि के बीच, मोरटी तिराह से 100 मीटर आगे परिवर्तन स्कूल के पहले, रोटरी गोल चक्कर से मोरटी तिराहे की ओर नंदग्राम कट से 100 मीटर पर यूटर्न बन चुके हैं.जिन जगहों पर यूटर्न बनाए गए हैं, वहां दोनों ओर तीन तीन मीटर रोड चौड़ी होगी.