यूपी के इस मेट्रो का टनल निर्माण शुरू, लोअर करने का काम हुआ पूरा

Uttar Pradesh News

यूपी के इस मेट्रो का टनल निर्माण शुरू, लोअर करने का काम हुआ पूरा
Tunnel construction (1)

मेट्रो के कॉरिडोर-2 में अंडरग्राउंड सेक्शन की डाउन लाइन पर जल्द ही टनल निर्माण का कार्य शुरू होगा। मंगलवार को रावतपुर स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में छठी गोमती टनल बोरिंग मशीन ;टीबीएम के विभिन्न हिस्सों को जमीन के नीचे उतारने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

डाउन लाइन पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

अब टीबीएम मशीन के सभी भागों व घटकों को जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ;यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा किया और विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के अंतर्गत रावतपुर एलिवेटेड स्टेशन से जुड़कर बन रहा अंडरग्राउंड स्टेशन, कानपुर मेट्रो के दोनों कॉरिडोर को जोड़ने वाला अहम स्टेशन होगा। यहां पिछले साल अप्रैल से डी-वॉल डालने का कार्य शुरू किया गया था। टॉप-डाउन प्रणाली से स्टेशन निर्माण कार्य के साथ-साथ यहां से टनलिंग के लिए टीबीएम मशीन भी लॉन्च होनी थी, जिसके लिए दो लॉन्चिंग शाफ्ट बनाए गए थे। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के अंडरग्राउंड सेक्शन में टनल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। ‘अप-लाइन‘ पर ‘गोमती‘ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम मशीन) ने रावतपुर से कंपनी बाग चौराहे की दिशा में बढ़ते हुए कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक लगभग 620 मीटर लंबे टनल का निर्माण हाल ही में पूरा किया था। अब इस स्ट्रेच के ‘डाउनलाइन‘ में भी जल्द टनल निर्माण आरंभ होने जा रहा है। सीएसए से बर्रा-8 के अंडरग्राउंड सेक्शन में अप लाइन पर टीबीएम से रावतपुर से कंपनी बाग चौराहे की ओर कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक लगभग 620 मीटर लंबे टनल का निर्माण हाल ही में पूरा किया गया था। अब इस स्ट्रेच की डाउन लाइन में रावतपुर स्टेशन के निकट स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की छठी ;कॉरिडोर-2 की दूसरी टीबीएम के सभी हिस्सों को जमीन के नीचे उतारने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रेलवे स्टेशन से कम होगा बोझ, यह स्टेशन बनेगा जंक्शन !

100 दिनों में तैयार हुई 650 मीटर सुरंग

कानपुर में एक तरफ जहां मोतीझील से आगे सेंट्रल स्टेशन तक अंडरग्राउंड रूट पर यात्री सेवाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरे रूट में भी तेजी से काम चल रहा है। इसी कड़ी में मेट्रो के दूसरे कॉरीडोर में काम कर रही गोमती टीबीएम ने पहली सुरंग तैयार कर ली है। इन हिस्सों के लोअरिंग के बाद अब टीबीएम मशीन के सभी भागों और घटकों के असेंबलिंग की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यहां से ‘अप-लाइन‘ पर कंपनी बाग चौरहा की दिशा में लॉन्च होने के बाद ‘गोमती‘ टीबीएम मशीन ने 23 जनवरी को लगभग 620 मीटर लंबा टनल बनाकर अपना पहला ब्रेकथ्रू हासिल किया था। अब इसी स्ट्रेच के ‘डाउनलाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए एक और टीबीएम मशीन के सभी हिस्सों को लोअर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मंगलवार को कानपुर आगमन के दौरान निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा किया और विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। 14 दिनों तक चली लोअरिंग प्रक्रिया में टीबीएम मशीन के हिस्सों को लगभग 15 मीटर गहरे लॉन्चिंग शाफ्ट में जमीन के नीचे उतारा या लोअर किया गया। सबसे पहले इस मशीन के लगभग 120 टन वजनी ’फ्रंट शील्ड’ को लोअर किया गया, जिसके बाद एक- एक करके मिडिल शील्ड, कटरहेड, स्क्रू कन्वेयर, टेल शील्ड आदि हिस्से उतारे गए। टीबीएम मशीन के सभी भागों को लोअर करने के बाद इन्हें यांत्रिक घटकों, तारों आदि से जोड़ा जा रहा है। इसके बाद यह मशीन सबसे पहले रावतपुर से कंपनी बाग चौराहे की दिशा में कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक लगभग 620 मीटर लंबे टनल का निर्माण करेगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी में 42 करोड़ रुपए से यह दो सड़क होगी चौड़ी, इन जिलों को मिलेगी रफ्तार

On

ताजा खबरें

IPL 2025: आठ टीमों के कप्तान तय, दो टीमों का फैसला बाकी
यूपी के गोरखपुर में यह सड़क 44.85 करोड़ रुपए से होगी स्मार्ट
हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने बस्ती के सौरभ गोस्वामी, कहा सबका साथ सब का विकास
यूपी के इस जिले में नये बस अड्डे के लिए हो रहा भूमि अधिग्रहण, जिले को जाम से मिलेगी राहत
यूपी में एक मार्च से इन 72 जिलो के 250 कर्मियों की जाएगी नौकरी, जारी हुआ आदेश
बस्ती में चार पुलिस कर्मियों पर दलित युवक को मारने पीटने का आरोप, डीआईजी, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
RCB Captain 2025: आरसीबी ने किया बड़ा ऐलान, इन खूबियों के वजह से रजत पाटीदार बने नए कप्तान, देंखे पूरी लिस्ट
यूपी के बस्ती में घूस लेना पड़ा भारी, रंगे हाथ विजिलेंस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
यूपी के इस जिले में संपत्ति कर पर राहत, 2 साल का माफ !
South Africa vs Pakistan के बीच मुकाबले में तनाव: तीन बड़ी झड़पें क्रिकेट मैदान पर चर्चा का विषय बनीं