यूपी में 42 करोड़ रुपए से यह दो सड़क होगी चौड़ी, इन जिलों को मिलेगी रफ्तार
Uttar Pradesh News
![यूपी में 42 करोड़ रुपए से यह दो सड़क होगी चौड़ी, इन जिलों को मिलेगी रफ्तार](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/roads--(1).png)
विकास हमारा संकल्प मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश होने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में अवरोध रहित विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बजट राज्य को आत्मनिर्भर और विकासशील बनाने का दस्तावेज है।
यूपी ने विकास और निवेश के नए युग में किया प्रवेश
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है, जो वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था में 9.2 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य है, जो तेजी के साथ भारत के विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ रहा है। कानपुर में दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग और बरीपाल से असधना जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन ने 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन मार्गों के चौड़ीकरण से कानपुर देहात कन्नौज उन्नाव और लखनऊ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना सीधे इटावा हाईवे जाने की सुविधा मिलेगी। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग और बरीपाल से लेकर असधना को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन स्तर से 42 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इनका चौड़ीकरण होने से अब कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और लखनऊ से आने वाले वाहनों को शहर न जाकर सीधे इटावा हाईवे जाने की सुविधा मिलेगी। बरीपाल से चिल्ली मोड़ तक जाने वाला मार्ग कानपुर जनपद को फतेहपुर से जोड़ता है। कानपुर क्षेत्र में 17 किलोमीटर के मार्ग पर मदुरी, गौरीबिरिया, चतुरीपुर, सवाईपुर, असधना समेत एक दर्जन गांव पड़ते हैं। सिंगल लेन का मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त था। इससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लोक निर्माण विभाग की ओर से अब इस मार्ग का मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इसके लिए 29 करोड़ 45 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। पांच करोड़ 89 लाख रुपये की पहली किस्त रिलीज भी कर दी गई है।
नीति आयोग की बैठक में बोले सीएम योगी
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को नीति आयोग के सामने रखा, मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर, समृद्ध, सक्षम, समर्थ, समावेशी और तकनीकी रूप से उन्नत भारत के विजन को दर्शाता है इस विजन को साकार करना ही हमारा मिशन है, उत्तर प्रदेश भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, निवेश अनुकूल नीतियों और सुशासन के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश आज देश में निवेश के के ड्रीम डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है, उन्होंने महिला सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पीएम गति शक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण पर चरणवार यूपी की उपलब्धियां गिनाईं, सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के संकल्प में योगदान देने के लिए राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए सभी विभागों को 10 सेक्टर्स में वर्गीकृत करते हुए नियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा बगदौधी बांगर, पेम, बम्हनियांन कुरसौली, मोहनपुर, पारा प्रतापपुर, चंदूला, डम्मरपुरवा, बनी इटरा रायगोपालपुर, समेत तीन दर्जन से अधिक गांव के लोगो को फायदा होगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता यतेंद्र बघेल ने बताया कि मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन से धन स्वीकृत हो गया है, जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं बरीपाल से असधना मार्ग के चौड़ीकरण होने से शहर से फतेहपुर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। दोनों मार्ग के चौड़ीकरण होने से लगभग 48 गांवों को सीधा फायदा होगा, जबकि शहर में यातायात का दबाव घटेगा। मंधना टिकरा भाऊपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 269.48 लाख और बरीपाल से लेकर असधना मार्ग के लिए 5.89 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। अभी तक यह मार्ग तीन मीटर चौड़े थे। चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग 5.5 मीटर के हो जाएंगे। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग 7.10 किलोमीटर लंबा है। यह रोड मंधना से टिकरा तक पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका। इसमें करीब छह किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब एक घंटे का समय लग जाता है। इसके चौड़ीकरण के बाद जीटी रोड का भार कम होगा।