हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने बस्ती के सौरभ गोस्वामी, कहा सबका साथ सब का विकास
Basti News
![हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने बस्ती के सौरभ गोस्वामी, कहा सबका साथ सब का विकास](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/basti-news--(4)-(1).png)
हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा" एक राजनीतिक और सामाजिक है, जो भारत के पिछड़े और हाशिये पर पड़े समुदायों के अधिकारों और उनके उत्थान के लिए काम करता है । इस का उद्देश्य समाज में समानता लाना और पिछड़ी जातियों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाना है वही यूपी के बस्ती से आजाद गोस्वामी महामंत्री भाजपा बस्ती के पुत्र सौरभ गोस्वामी हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा के उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है वही हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा के संतोष उपाध्याय ने सौरभ गोस्वामी को माला पहना कर उनका हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा में स्वागत किया।
![basti news (5)](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/basti-news--(5).png)
सौरभ गोस्वामी ने प्रतिज्ञा ली की मैं हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा के उद्देश्यों का समर्थन करने की शपथ लेता हूँ, और भारत में पिछड़े समुदायों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए काम करूंगा। मैं सामाजिक न्याय, समानता, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम करूंगा। मैं शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में समान अवसरों के लिए वकालत करूंगा। मैं एक समावेशी भारत के लिए संघर्ष करूंगा, जहाँ कोई भी पिछड़ा न रहे और हर नागरिक को प्रगति और सफलता का अवसर मिले। मौके पर अमित गुप्ता, राजन, प्रदीप चौधरी,पलव , संतोष उपाध्याय, रौनक, और भी हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे