यूपी के गोरखपुर में यह सड़क 44.85 करोड़ रुपए से होगी स्मार्ट

गोरखपुर में बढ़ता निवेश और विकास

यूपी के गोरखपुर में यह सड़क 44.85 करोड़ रुपए से होगी स्मार्ट
Gorakhpur (1)

प्रदेश के शहरों में विकसित हो रहा बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य की नगरीय जरूरत की पूर्ति करेगा, इससे न केवल बढ़ती शहरी आबादी को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि शहर समृद्ध और विकसित होंगे, विकास के इस विजन को साकार करने के लिए प्रदेश के शहरों में स्मार्ट-सिटी मिशन चलाया जा रहा है। 

गोरखपुर में बढ़ता निवेश और विकास

शहरी योजना से लैस आधुनिक शहरी केंद्र बनने के लिए महत्वपूर्ण विकास के दौर से गुजर रहे हैं। जो इन शहरों की अवसंरचना को आधुनिक बनाने में मदद करेगा। इस मिशन का उद्देश्य ऐसे शहरों का निर्माण करना है जो विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान कर सकें और नवाचार और आर्थिक गतिविधि के केंद्र बन सकें, जिससे राज्य के समग्र विकास में योगदान हो। सीएम सिटी में गोलघर और इससे जुड़ी तीन सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 44 करोड़ 85 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। इसका शासनादेश होने के बाद नगर निगम ने निविदा प्रक्रिया शुरू करा दी है। मार्च में निविदा डालने की तिथि निर्धारित की गई है। केन्द्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों के लिये चयनित प्रत्येक शहर को करोड़ रूपये की अनुदान राशि मिलेगी, राज्य सरकार की ओर से शहरों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना शुरू की गयी है। तीनों सड़कों के किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए रास्ता का निर्माण होगा। यह सड़क से कुछ ऊंचाई पर होगा ताकि पैदल चलने वालों को कोई परेशानी न हो। सड़क के दोनों किनारे पर पौधारोपण भी किया जाएगा। सड़क के किनारे बिजली, पानी, सीवर लाइन आदि बिछाई जाएगी। बेंच लगाकर बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। इस योजना के तहत नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पार्क निर्माण, तालाबों और घाटों का सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराये जायेंगे। इस योजना के तहत ऐसी सड़कों को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अलावा ऐसी सड़कें जो जनता के लिए अधिक उपयोगी हैं और अधिक आबादी को लाभ पहुंचाती हैं, उन्हें भी प्राथमिकता दी जायेगी, सड़कों और नालों के किनारे पेड़, पार्किंग स्थल और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाये जायेंगे, सड़क की दोनों तरफ लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा सकती है।  

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 की ताकत और कमजोरी

गोरखपुर में बसने की होड़

गोलघर में तीन सड़कों की लंबाई 4.46 किलोमीटर है। पूरे गोलघर के सुंदरीकरण के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने इन सड़कों को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया था। इसके बाद इन सड़कों को मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड्स) योजना में शामिल कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सड़क बनाने के साथ ही पार्किंग, डक्ट व पैदल चलने वालों की सहूलियत के इंतजाम किए जाएंगे। कार्यदाई संस्था पांच साल तक सड़कों का रखरखाव भी करेगी। बंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर सड़कें बनेंगी। शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा विजय चौक होते हुए गणेश चौक तक की सड़क की लंबाई एक किलोमीटर 250 मीटर है। यह सड़क 15 मीटर चौड़ी है। कचहरी चौराहा से काली मंदिर चौक तक की सड़क की लंबाई 842 मीटर है। यह सड़क 28 मीटर चौड़ी है। शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक, आंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए ऐश्प्रा तिराहा तक और हरिओम नगर तिराहा से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहाल तक की सड़क की लंबाई दो किलोमीटर 270 मीटर है। यह सड़क 15 मीटर चौड़ी है। अब शासन ने इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है। इससे पहले शाहपुर में सीएम ग्रिड्स में सड़क का निर्माण हो रहा है। 20 फरवरी को प्री बिड मिटिंग होगी। 11 मार्च को निविदा डालने और खोलने की अंतिम तिथि है। पूर्वांचल के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में से एक बनता जा रहा है, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से गोरखपुर के साथ-साथ वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है, इन शहरों में बेहतर सुरक्षा, साफ-सफाई और बढ़ती सुविधाओं के चलते लोग यहां बसने के लिए आकर्षित हो रहे हैं, विशेष रूप से गोरखपुर में बाहरी क्षेत्रों से आकर जमीन खरीदने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे शहर का रियल एस्टेट बाजार फल-फूल रहा है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रिंग रोड के लिए किसानों को मना रहे अधिकारी, मिलेगा 3 गुना मुआवज़ा

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 14 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन, कुंभ, वृश्चिक,मेष, तुला, मीन, वृषभ,कन्या,धनु,मकर का आज का राशिफल
यूपी, दिल्ली में कल से बदल जाएगा मौसम, हरियाणा समेत इन राज्यों में बढ़ सकती है ठंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया समेत सभी टीमों का देंखे स्क्वाड, शेड्यूल, और पूरी जानकारी
IPL 2025: आठ टीमों के कप्तान तय, दो टीमों का फैसला बाकी
यूपी के गोरखपुर में यह सड़क 44.85 करोड़ रुपए से होगी स्मार्ट
हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने बस्ती के सौरभ गोस्वामी, कहा सबका साथ सब का विकास
यूपी के इस जिले में नये बस अड्डे के लिए हो रहा भूमि अधिग्रहण, जिले को जाम से मिलेगी राहत
यूपी में एक मार्च से इन 72 जिलो के 250 कर्मियों की जाएगी नौकरी, जारी हुआ आदेश
बस्ती में चार पुलिस कर्मियों पर दलित युवक को मारने पीटने का आरोप, डीआईजी, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
RCB Captain 2025: आरसीबी ने किया बड़ा ऐलान, इन खूबियों के वजह से रजत पाटीदार बने नए कप्तान, देंखे पूरी लिस्ट