बस्ती में चार पुलिस कर्मियों पर दलित युवक को मारने पीटने का आरोप, डीआईजी, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
थानाध्यक्ष के कहने पर चार पुलिसकर्मियोें ने उसे बेल्ट से बुरी तरह से मारा पीटा
Leading Hindi News Website
On
![बस्ती में चार पुलिस कर्मियों पर दलित युवक को मारने पीटने का आरोप, डीआईजी, एसपी से लगाया न्याय की गुहार](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/basti-news--(2)-(1).png)
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी अजय पुत्र बाबूलाल ने एसपी और डीआईजी को पत्र देकर कहा है कि वह पेश से मजदूर और दलित वर्ग का है। उसके गांव में भगवान शंकर और काली माता का मंदिर सबके सहयोग से बनवाया गया है। गत 5 फरवरी को अज्ञात चोर शंकर जी के हाथ से त्रिशूल चुरा ले गये। इस मामले में 10 फरवरी को पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा उसे थाने पर बुलवाया गया । वह अपने पिता और ग्राम प्रधान के साथ थाने पर पहुंचा।
कोल्हुआ निवासी अजय पुत्र बाबूलाल ने एसपी को पत्र देकर मांग किया है कि चार पुलिस कर्मियों की पहचान कर उसे मारने पीटने, धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाया
On
ताजा खबरें
हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने बस्ती के सौरभ गोस्वामी, कहा सबका साथ सब का विकास