लखनऊ - गोरखपुर हाइवे पर सुरक्षित होगा यातायात, इन जगहों पर बनेगा अण्डरपास !
बस्ती में 40 किलोमीटर के अंदर ही दो टोल, लोग हो रहे परेशान
.png)
भारतीय जनता पार्टी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर एन एच 27-28 लखनऊ - गोरखपुर सुगम सुरक्षित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया।
ज्ञापन में चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने कहा है कि वर्तमान में जनपद में मानक विरुद्ध 40 किलोमीटर के अंदर दो टोल में से एक टोल प्लाजा चौकडी समाप्त करने हेतु हाईकोर्ट प्रयागराज में जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है जिसमें 8 अगस्त 2023 को सचिव भूतल परिवहन मंत्रालय, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर सहित जिलाधिकारी बस्ती को जबाब दाखिल करने हेतु नोटिस भी जारी हुआ था कतिपय कारणों से टोल को लेकर सुनवाई पूर्ण न होने के चलते दो टोल का दंश तो जनता झेल ही रही है साथ ही सड़क किनारे झाड़ियों कि साफ सफाई न होने पर्याप्त प्रकाश व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था न होने के साथ साथ जगह जगह सर्विस रोड क्षतिग्रस्त है ।
उन्होने मांग किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित कर जनहित में समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया जाय वरना वे आर पार का संघर्ष करने को बाध्य होंगे।