यूपी के इस जिले का 300 साल से भी ज्यादा पुराना है इतिहास

यूपी के इस जिले का 300 साल से भी ज्यादा पुराना है इतिहास
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश सरकार की विकास योजनाएं प्रमुख तीर्थ स्थलों में से करवाने का फैसला लिया गया है. इस विकास यात्रा में न केवल धार्मिक दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण मयाने में रखता है अपितु क्षेत्रीय विकास और सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाती है.

यूपी का सबसे महत्वपूर्ण और छोटा जिला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कई योजनाएं लगातार बना रही है विकास कार्य के लिए लगातार निर्देश दे रही है प्रदेश में कुल 75 जिला है इसमें से एक जिला ऐसा भी है जो सबसे छोटा और कई ऐतिहासिक धरोहर को अपने अंदर समा लिया है. धार्मिक स्थल और कई पुरानी मान्यताओं के अनुसार काफी प्रसिद्ध माना जा रहा है यहां पर हर साल पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना जाना लगा रहता है. आपको बता दे इस जिले का नाम हापुड़ जिला के बारे में बात किया जा रहा है

यह भी पढ़ें: यूपी में एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय, गोरखपुर-कुशीनगर के 164 गांव आएंगे रास्ते में

यह लगभग लगभग 660 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है अब इस जिले के किनारे गंगा की घाट बसती है. माना जाता है कि विशाल इतिहास के नाम से इसे जाना जाता है बीते वर्ष 2011 में इसे गाजियाबाद से अलग पंचशील नगर के रूप में पहचान के रूप में इसे जाना जाता है लेकिन लेकिन बीते वर्ष 2012 में इसका नाम हापुड़ जिला के नाम से नामकरण करवा दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: काशी में बनेंगे 363 पिलर, गंगा किनारे फ्लड जोन के लिए ₹1.48 करोड़ का प्रोजेक्ट

यह जिला ऐतिहासिक और प्रसिद्ध भी है

अब हापुड़ जिला विशाल इतिहास से जोड़ा जा रहा है इसकी स्थापना हरि सिंह नाम के राजा ने बड़ी धूमधाम से करवाया था माना जाता है कि इसका नाम इन्हीं राजा के नाम पर हरिपुर रखा गया था मगर समय का चक्र बदलते बदलते इस जगह का नाम भी बदल गया यह जिला 1857 की क्रांति और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हो रहा है. इस जिले में कई प्रकार की चीज प्रसिद्ध है जैसे कि जिले को स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब का उत्पादन यहां पर खूब किया जाता है

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 10 गांव में हो सकता है भूमि अधिग्रहण, डीएम ने किया निरीक्षण

इस दौरान पावरलूम की बनी हुई छात्रों का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है यहां पर देश भर में दोनों ही चीज दूर-दूर तक हापुड़ जिले से बनकर अलग-अलग जिलों में पहुंचाई जाती है. गंगा नदी होने के कारण लोग भारी मात्रा में दर्शन के लिए यहां आते रहते हैं वहीं अच्छे व्यापार और थोक सामान के लिए व्यापारी और अन्य लोग दूर-दूर से भी यहां पर आगमन होता है बीते वर्ष पर 2011 की जनगणना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कुल 16.98 लाख से भी ज्यादा यहां पर लोग निवास करते हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सर्किल रेट बढ़ने की तैयारी, जानें आपके इलाके पर असर

On

About The Author