यूपी में 3.5 करोड़ रुपए से इन 68 गाँव को मिलेगा यह फायदा
Uttar Pradesh News
![यूपी में 3.5 करोड़ रुपए से इन 68 गाँव को मिलेगा यह फायदा](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/villages--news-(1).png)
उत्तर प्रदेश में गांवों के कायाकल्प के विजन को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है, सीएम योगी आदित्यनाथ अब राज्य के सभी गांवों की स्वच्छता और स्वावलंबन को ध्यान में रखकर नए एप्रोच के साथ कार्ययोजना को आगे बढ़ा रहे हैं।
विकास की रोशनी से दूर करूपा गांव का होगा कायाकल्प
युद्धस्तर पर काम जारी, अब गांवों को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति
बैठक में निर्णय लिया गया कि साढ़े तीन करोड़ से 68 गांवों के विकास की रूपरेखा खींची जाएगी। परसा गोड़री में पक्की रोड से विशाल बाबा के घर तक इंटरलॉकिंग, बटौरा बख्तावर सिंह में इंटरलॉकिंग से प्रेम शुक्ला के घर होते हुए राधे श्याम, सूरज और शिव बहादुर के घर तक इंटरलॉकिंग, डुडही नया पुरवा में काली रोड से राम आशीष के घर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इन सब प्रयासों के जरिए प्रदेश के सभी गांवों को स्वच्छता की रैंकिंग में ऊपर लाने और राज्य व देश स्तर पर पुरस्कृत किए जाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इस समय में बायोगैस प्लांट का निर्माण गांव को सरकारी गौशालाओं से जोड़कर किया जा रहा है, जिससे की प्लांट के लिए फीड स्टॉक सुनिश्चित किया जा सके, कार्ययोजना के मुताबिक प्लांट से बनने वाली गैस से जेनरेटर को जोड़कर गांवों के सामुदायिक स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी तरह भरसड़ा में शिवकुमार तिवारी के घर से संजय तिवारी के घर तक नाली निर्माण, कौड़हा जगदीशपुर तमंचेपुर में पुलिया निर्माण कार्य कराया जाएगा। भुलभुलिया में अशोक सिंह के खेत के पास पुलिया निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य योजना पर सहमति बनी।