यूपी में इन रूट के हाईवे 10199 करोड़ रुपए से होंगे फोर लेन

Uttar Pradesh News

यूपी में इन रूट के हाईवे 10199 करोड़ रुपए से होंगे फोर लेन
Highways (1)

बाराबंकी से बहराइच का हृदय स्थल बनकर उभर रहा, समृद्धि और भव्यता की नींव रख चुका है। देरी से ही सही लेकिन उपलब्धियों का गुलदस्ता सजाते हुए सुहाने सफर पर निकल चुका है। गति से प्रगति के ध्येय वाक्य से इस साल संचालन का शुभारंभ कर दिया।

बहराइच सिटी तक रोड होगी फोरलेन

बाराबंकी से नेपाल की सीमा के अब बहराइच सिटी तक ही रोड फोरलेन होगी। यह बदलाव केंद्र सरकार ने बहराइच के बीच वाहनों के कम दबाव के मद्देनजर किया है। सर्वे रिपोर्ट में बहराइच के बीच वाहनों के कम संख्या में संचालन की बात कहीं थी। ऐसे में नैशनल हाइवे अर्थारिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई ने बाराबंकी से बहराइच के बीच के रोड को टू लेन से फोरलेन तैयार करने का डीपीआर फाइनल किया है। एनएचएआई 112.8 किमी. लंबाई वाले कबरई-कानपुर खंड के साथ ही बाराबंकी-बहराइच होते हुए नेपाल सीमा तक जाने वाले मार्ग को फोर लेन बनाने का काम जल्द शुरू करेगा। बरेली बाईपास के दक्षिणी हिस्से का काम भी इन दोनों परियोजनाओं के साथ ही शुरू करने की तैयारी है। फोर लेन के ये काम नवंबर-दिसंबर में शुरू किए जाएंगे। पैकेज एक की लंबाई 35.7 किमी. तथा लागत 1550 करोड़ रुपये और पैकेज तीन की लंबाई 58.4 किमी. तथा लागत 2050 करोड़ रुपये है। पैकेज दो के तहत इसी मार्ग पर घाघरा नदी पर एप्रोच मार्ग व आरओबी के साथ चार लेन का पुल बनाने की है। इस परियोजना की लंबाई 7.3 किमी. तथा लागत 750 करोड़ रुपये अनुमानित है। एनएचएआई ने बाराबंकी से बहराइच तक के इस फोरलेन मार्ग निर्माण में दो आरओबी बनाने का फैसला किया है। पहला आरओबी अयोध्या हाइवे के बाराबंकी नगर के चौपुला से बनेगा और यह शहावपुर के पास तक जाएगा। इस आरओबी में दोनों ओर अयोध्या हाइवे तक यूटर्न के लिए रास्ता देने का प्राविधान किया है। वहीं बाराबंकी से शुरू होकर नेपाल सीमा तक जाने वाले मार्ग को भी चार लेन बनाया जाना है। इस परियोजना में दो पैकेज में सड़क और एक पैकेज में घाघरा नदी पर पुल का काम स्वीकृत किया गया है। पैकेज एक का काम एनएच-927 पर बाराबंकी से जरवल तक तथा पैकेज तीन का काम एनएच-927 पर जरवल से बहराइच तक स्वीकृत है।

यह भी पढ़ें: यूपी में 42 करोड़ रुपए से यह दो सड़क होगी चौड़ी, इन जिलों को मिलेगी रफ्तार

केंद्र सरकार ने बदला फैसला

एनएचएआई के रिजनल आफिसर एसके शर्मा का कहना है कि सभी परियोजनाओं का डीपीआर जल्द तैयार हो जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए फोर लेन बनाने का काम नवंबर-दिसंबर तक शुरू होगा। पांचों परियोजनाओं की लागत करीब 10199 करोड़ रुपये है। इन सड़कों को चौड़ा कर फोर लेन बनाने की मंजूरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी है। कुल पांच परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। अभी ये हाईवे दो लेन के हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लखनऊ क्षेत्र द्वारा इन पांचों परियोजनाओं की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार कराई जा रही है। एनएच-86 कबरई-कानपुर खंड की लंबाई 112.8 किमी. है। थीम इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा इस सड़क को फोर लेन बनाने का डीपीआर बनाया जा रहा है। परियोजना की लागत 3900 करोड़ रुपये है। वहीं चार से छह लेन बरेली शहर में धक्षिणी हिस्से में बाइपास बनाने का काम भी होना है। इस परियोजना का काम एनएच-530-बी के पास झुमका चौराहा, धंतिया गांव से शुरू होकर एनएच-30 के पास इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास तक होना है। परियोजना की लंबाई 29.92 किमी. है। लागत 1999.11 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 की ताकत और कमजोरी

On

ताजा खबरें

यूपी में एक मार्च से इन 72 जिलो के 250 कर्मियों की जाएगी नौकरी, जारी हुआ आदेश
बस्ती में चार पुलिस कर्मियों पर दलित युवक को मारने पीटने का आरोप, डीआईजी, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
RCB Captain 2025: आरसीबी ने किया बड़ा ऐलान, इन खूबियों के वजह से रजत पाटीदार बने नए कप्तान, देंखे पूरी लिस्ट
यूपी के बस्ती में घूस लेना पड़ा भारी, रंगे हाथ विजिलेंस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
यूपी के इस जिले में संपत्ति कर पर राहत, 2 साल का माफ !
South Africa vs Pakistan के बीच मुकाबले में तनाव: तीन बड़ी झड़पें क्रिकेट मैदान पर चर्चा का विषय बनीं
Uttar Pradesh Weather: यूपी में इस साल गर्मी का टूटेगा रिकार्ड, मौसम विभाग ने बताई यह बड़ी बात
यूपी में इन रूट के हाईवे 10199 करोड़ रुपए से होंगे फोर लेन
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के 5 हीरो: शुभमन, श्रेयस, रोहित, अक्षर और हर्षित
Aaj Ka Rashifal 13 February 2025: सिंह, मिथुन, कुंभ, कर्क, मेष, तुला, मीन, वृश्चिक,कन्या,धनु,मकर,वृषभ का आज का राशिफल