Uttar Pradesh Weather: यूपी में इस साल गर्मी का टूटेगा रिकार्ड, मौसम विभाग ने बताई यह बड़ी बात
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के खत्म होती ही गर्मी का पारा चढ़ना शुरू हो जाएगा
.png)
इस बार पिछले 3 साल का रिकार्ड टूटने की संभावना है और लोगों को गर्मी जादे झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के खत्म होती ही गर्मी का पारा चढ़ना शुरू हो जाएगा यूपी में बुधवार को दिन का पारा 28.2 रहा वही रात में यह पारा 11 पहुँच गया
यूपी के कई जिलों में फरवरी में ही सूरज देवता अपनी तेज ऊर्जा का परिचय दे चुके है लोगों को दिन में पसीने छूट रहे है बुधवार को वाराणसी यूपी का सबसे गर्म जिला रहा। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाये गर्मी को कुछ कम कर सकती है प्रयागराज भी वाराणसी के बाद यूपी का सबसे गर्म जिला रहा। सुबह लोगों को ठंड लगती है वही दिन होते होते गर्मी शुरू हो जाती है जिससे कई लोगों की तबेत भी खराब हो रही है यूपी में पिछले 5 दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है
ताजा खबरें
About The Author

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती
वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।
उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है