उत्तर प्रदेश में 28 IPS अधिकारियों का ट्रासंफर, अयोध्या संजय राय बने SP इंटेलिजेंस, देखें पूरी लिस्ट
UP Police Transfer List
-(1).png)
सबसे अहम बदलाव में IPS अशोक कुमार को एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया गया है, जबकि IPS संजय राय को अयोध्या में एसपी इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा IPS आनंद कुमार द्वितीय को बरेली और IPS संजय कुमार द्वितीय को गोरखपुर में एसपी इंटेलीजेंस नियुक्त किया गया है.
IPS राजीव सभरवाल को डीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है. वहीं, लखनऊ लौटे IPS सतीश गणेश को एडीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है. IPS मोदक राजेश को आईजी जीआरपी, IPS सत्यनारायण को एडीजी एसीओ और IPS सुभाष चंद्र दुबे को आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है.
IPS अनीस अंसारी को डीआईजी पीएसी लखनऊ, IPS देव रंजन को डीआईजी स्थापना, जबकि IPS डॉ. मिनाक्षी को वाराणसी में सेनानायक नियुक्त किया गया है. IPS सर्वोदय चंद्र यादव को एसपी एसएसएफ और IPS पंकज पांडेय को एसपी पीएसी मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके साथ ही IPS महेंद्र पाल को सेनानायक एसएसएफ सहारनपुर, IPS शुभम पटेल को एसपी तकनीकी सेवाएं, और IPS मनोज अवस्थी को सेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर बनाया गया है. IPS अशोक कुमार को एसपी पावर कॉरपोरेशन, जबकि IPS सुंदरकांत मीणा को एसपी इंटेलीजेंस कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
युवा अधिकारी IPS रोहन झा को एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ, और IPS निहारिका शर्मा को सेनानायक पीएसी गोरखपुर नियुक्त किया गया है. IPS संजीव बाजपेयी को सेनानायक पीएसी एटा और IPS अनिल कुमार को प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर की जिम्मेदारी मिली है.
मुख्यालय स्तर पर भी कई अहम बदलाव हुए हैं. IPS ब्रजेश गौतम और IPS ओमप्रकाश सिंह को डीजी मुख्यालय बनाया गया है. इसके अलावा IPS ओमप्रकाश द्वितीय और IPS अजीजुल हक को भी डीजीपी मुख्यालय भेजा गया है. वहीं, IPS विनय कुमार सिंह को एसपी एटीएस नियुक्त किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
