हॉकी प्रतियोगिता में आगरा, मुरादाबाद और अलीगढ़ ने दिखाया दम, बस्ती मंडल वाकओवर से बाहर
.jpg)
उक्त अवसर पर विभाग के अधि०/कर्म० एवं निर्णायक, प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षिकाएं उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि संजीव सिंह ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम के एशिया कप में विजयी होने पर शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में शामिल समस्त मण्डलों के खिलाड़ियों को उक्त से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निरन्तर शतत प्रयत्न करने का आशीर्वचन दिया गया एवं हॉकी बाल को स्टिक से मारकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया.
प्रतियोगिता में आज खेले गये मैचों में प्रथम मैच-वाराणसी मण्डल एवं बस्ती मण्डल के बीच होना था परन्तु बस्ती मण्डल द्वारा वाकओबर दिये जाने के कारण वाराणसी मण्डल को विजेता घोषित किया गया. दूसरा मैच- आगरा एवं कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें आगरा ने कानपुर को 2-1 से पराजित किया. तीसरा मैच-मुरादाबाद एवं गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से विजयी रही. चौथा मैच- सहारनपुर एवं अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने सहारनपुर को 3-1 से पराजित किया. पांचवा मैच-लखनऊ एवं झाँसी मण्डल के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से पराजित किया.
ताजा खबरें
About The Author
