सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे से पहले उठी बड़ी मांग, सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल

Basti News:

सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे से पहले उठी बड़ी मांग, सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल
cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना, 9 सितंबर को बस्ती आएंगे. उनके बस्ती आने से पहले आशीष शुक्ला की एक चिट्ठी वायरल हो रही है. सीएम को संबोधित इस पत्र में हिन्दू युवा वाहिनी (अभी भंग) के नेता रहे स्व. विष्णु दत्त ओझा को लेकर कुछ मांग की गई है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर आशीष शुक्ला ने लिखा कि स्व० विष्णु दत्त ओझा से आप भलीभांति परिचित हैं उनकी ईमानदारी व कर्मठता हिंदुत्व व गौ माता के प्रति उनकी निष्ठा की वजह से ही आपने उनको हिन्दू युवा वाहिनी का प्रथम प्रदेश संयोजक भी बनाया था.

उन्होंने लिखा कि संयोजक बनने के बाद उन्होंने पूरे प्रदेश में संगठन को धार देने व विस्तार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुर्भाग्यवश वो आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनका परिवार आज भी उनके दिए हुए संस्कारों व आदर्शो पर कायम है व आज भी उनके अनुज नंदीश्वर दत्त ओझा हिंदुत्व व गौ सेवा में जितना सक्षम हो सकता है उतना करने का प्रयास करते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 28 IPS अधिकारियों का ट्रासंफर, अयोध्या संजय राय बने SP इंटेलिजेंस, देखें पूरी लिस्ट

शुक्ला ने लिखा कि अतः आपसे आग्रह है यदि स्व० विष्णु दत्त ओझा के परिवार में से किसी को आपकी सरकार में कोई सम्मान जनक पद मिल जाता तो हम सब जनपदवासियों को गर्व की अनुभूति होती और स्व० विष्णु दत्त ओझा जो आपके सिपाही बनकर हिंदुत्व के लिए सतत् कार्यरत रहे उनको सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी. (यह मेरा व्यक्तिगत विचार है)

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में रेलवे अंडरपास निर्माण की रफ्तार बढ़ी, सड़क लेवल की जांच पूरी

उन्होंने लिखा कि यदि आप सब सुधीजन मेरी इस मांग से सहमत हों तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे हम सब का विचार मुख्यमंत्री तक पहुंच सके.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की योजना से बदलेंगे किसानों और उद्यमियों की दुनिया!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti