योगी आदित्यनाथ की योजना से बदलेंगे किसानों और उद्यमियों की दुनिया!

योगी आदित्यनाथ की योजना से बदलेंगे किसानों और उद्यमियों की दुनिया!
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2047 तक प्रदेश को सबसे विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के संकल्प के तहत महत्वपूर्ण पहल शुरू कर दी है. इसी क्रम में कलेक्टेªट सभागार में सेवानिवृत्त आईएएस ओ.एन. सिंह की अध्यक्षता में उद्यमियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्यमियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनकी योजनाओं, समस्याओं व सुझावों को विस्तार से सुना गया. साथ ही उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

Uttar Pradesh News  (44)

यह भी पढ़ें: यूपी में टीईटी अनिवार्य करने के फैसले पर शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन

आईएएस ओ.एन. सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है. यह डॉक्यूमेंट कृषि, पशुपालन, औद्योगिक विकास, आईटी व उभरती तकनीक, पर्यटन, आवास, समाज कल्याण, शिक्षा, सुरक्षा व सुशासन जैसे 12 सेक्टर पर केंद्रित होगा. इसके तीन मुख्य विषय होंगे – अर्थ, सृजन और जीवन शक्ति.

यह भी पढ़ें: बस्ती आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जिले के लोगों की 6 महत्वपूर्ण मांगें, क्या बनेगी बात?

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि "समृद्ध उत्तर प्रदेश @ 2047" अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जागरूक कर उन्हें प्रदेश के विकास में भागीदार बनाना है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने विचार और सुझाव https://samarthuttarpradesh.up.gov.in
 पर जाकर या QR कोड स्कैन कर भेजें.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने यूपी के सभी जिलों में जांच के दिए आदेश , छात्रों को मिलेगी धन वापसी

बैठक का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने किया. इस अवसर पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, डीडीओ अजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, सीवीओ डा. ए.के. गुप्ता, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप सहित अन्य अधिकारी और उद्यमी व समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं.

इसके बाद आईएएस ओ.एन. सिंह, कर्नल के.सी.सी. मिश्र, डा. आर.एन. ओझा, डा. वी.पी. शाही व संजय कुमार श्रीवास्तव ने अलग-अलग स्थानों पर कृषि वैज्ञानिकों, छात्रों, शिक्षकों और कृषकों से संवाद कर उनकी समस्याएं व सुझाव सुने.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti