यूपी में इस पुल के बंद होने से बसों का बढ़ेगा किराया, लखनऊ जाने में होगी परेशानी
-(1)1.png)
सफर करने के लिए बढ़ गई परेशानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगा नदी पर स्थित फाफामऊ पॉल बंद होने पर विकल्प के रूप में सहसों मार्ग लोगों के लिए उपलब्ध भी रहेगा अब लेकिन फाफामऊ से शहर की दूरी लगभग लगभग 32 किलोमीटर बढ़ा दी जाएगी. अब इस तरह लोगों को अधिक दूरी, अधिक समय, अधिक किराया का सामना करना पड़ेगा. अब इस कड़ी में बहराइच, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, कुंडा, बस्ती, रायबरेली, अयोध्या, ऊंचाहार, गोरखपुर, राजधानी लखनऊ और गोंडा सहित अन्य जिलों का सफर तय करने में लोगों का मानसिक तनाव और पसीना छूटेगा.
लेकिन जिन लोगों का प्रतिदिन फाफामऊ और शांतिपूरम से शहर का आना जाना है अब उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ेगी खासतौर से कर्मचारी और स्कूली बच्चों के लिए 15 दिन शहर से शांतिपूर्ण और फाफामऊ पहुंचना बेहद थकने वाला माना जा रहा है. क्योंकि अब कई निजी स्कूलों में शांतिपूरम और फाफामऊ में स्थित है जहां से सैकड़ो बच्चे प्रतिदिन पुल को पार करते हैं.
सड़कों में गड्ढा या फिर गड्ढो में सड़क
अब इसके अलावा भी अधिवक्ता और कई सरकारी और निजी कार्यालय के कर्मचारी व्यापारियों का भी आना-जाना तय हुआ है अब वहीं दूसरी तरफ यातायात के लिए एक ही विकल्प होने के कारण एग्जाम की समस्या का भी सामना लोगों को करना पड़ भी सकता है अब इसके अलावा भी रोडवेज बस को भी घूम कर राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों की दूरी तय करनी पड़ेगी जिसकी वजह से किराया बढ़ना तय माना जा रहा है ऐसे में लोगों को यह 15 दिन आम जनता के लिए काफी परेशानी भारी साबित भी हो सकते हैं.
क्योंकि इस बार ना तो पांटूनपुल का सहारा है और ना ही फाफामऊ पुल पर दो पहिया वाहनों को आने-जाने की छूट होगी. सहसों मार्ग पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर गड्ढे भी हैं जिसमें खास तौर से बरसात के समय में ही रोड की स्थिति तो और भी अधिक नर्क हो जाती है अब ऐसे में यातायात का अधिक दबाव होने के कारण सड़क की हालत तथा अधिक खराब होने की क्षमता बढ़ जाती है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।