यूपी में सरयू पर 300 करोड़ रुपये के फोरलेन पुल का काम शुरू
-(1).png)
Leading Hindi News Website
On
यूपी में राज्य सरकार ने सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने का फैसला लिया है जिसमें आने वाले वित्तीय साल में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के पुनर्निर्माण फूलों की मरम्मत के लिए विशेष बजट आवंटित किया जाएगा. सड़क निर्माण के इस अभियान से रोजगार के नए-नए अवसर भी पैदा होंगे तथा स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
प्रदेश में मजबूत होगा सड़क नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भागलपुर में तमकुही राज से सिकंदरपुर तक निर्माण होने वाली फोरलेन सड़क के लिए सरयू नदी पर नए पुल का निर्माण प्रारंभ किया गया है जिसमें पुल में 19 खंबे स्थापित होंगे. जिसमें इसके कुल लागत करीब करीब 300 करोड रुपए तय किया गया है. अब पुराना पुल जर्जर होने की वजह से 2 साल से हाइट गेट बैरियर लगाकर भारी वाहनों का आवा गमन बंद करवा दिया गया है.
नया पुल निर्माण हो जाने से भारी वाहनों सहित छोटे वाहनों को भी रफ्तार आसानी से मिल पाएगा बलिया देवरिया को फोरलेन सड़क से कनेक्ट करने के लिए बलिया जिले के सिकंदरपुर से कुशीनगर जिले के तमकुही राज तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है भागलपुर में सरयू नदी पर 25 साल पहले ही बना पुराना पुल 110 टन भार क्षमता का था जिसमें भार वाहन शक्ति वर्तमान में और भी कम हो गया है.
यातायात को सुविधाजनक और आर्थिक विकास
अब इस योजना में पुराने जमाने का पुल होने और कैंटीलीवर जर्जर हो जाने की वजह से भारी वाहनों का आवागमन बंद है वाराणसी बलिया बक्सर से नेपाल, गोरखपुर, बिहार की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है जिसमें इसके लिए सरयू नदी पर नए पुल का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है नए पुल के निर्माण हो जाने से दोनों जिलों में व्यवसाय को भी काफी गति मिलेगी तथा साथ-साथ ही दोनों जिलों के चौराहों का भी विकास निश्चित होगा.
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक गांव तथा काशन को पक्की सड़कों से कनेक्ट किया जाए ताकि आवागमन में सुविधाओं तथा आर्थिक गतिविधियों को भी बल आसानी से मिल सके. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में सड़कों के निर्माण तथा सुधार कार्य को भी महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया जाएगा जिसका उद्देश्य प्रदेश के दूर दराज जिलो को मुख्य धारा से जोड़ना तथा आवागमन को सरल सुगम तथा सुरक्षित बनाना है.
On
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।