बस्ती में जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
.jpg)
प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। खेल में सीनियर बालिका संवर्ग में नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया प्रथम तथा रामदास उदय प्रताप इंटर कॉलेज भटपुरवा द्वितीय, जूनियर बालिका संवर्ग में रामदास उदय प्रताप इण्टर कॉलेज भटपुरवा प्रथम तथा नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया द्वितीय, सब जूनियर बालक संवर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेंनुआ प्रथम तथा आयोजक विद्यालय तिघरा द्वितीय, जूनियर बालक संवर्ग में कृषक इंटर कॉलेज गौर प्रथम, जनता इंटर कॉलेज भादी द्वितीय तथा जनता शिक्षा निकेतन ओडवारा तृतीय, सीनियर बालक संवर्ग में श्री वाल्मीकि इंटर कॉलेज विक्रमजोत प्रथम,
आयोजक विद्यालय तिघरा द्वितीय तथा झिनकू लाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज कलवारीऔर औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य चयनकर्ता की भूमिका में प्रभाकर रंजन ओझा, अजय कुमार वर्मा, प्रदीप त्रिपाठी, छोटेलाल यादव, अमरनाथ मौर्य, आदित्य सिंह रहे तथा मुख्य निर्णायक की भूमिका विवेक श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, हरीश सिंह, बृजेश वर्मा, अरुण कुमार, सुभाष यादव, वेद प्रकाश द्विवेदी ने निभाई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण देव द्विवेदी, आदित्य सिंह,रणविजय सिंह,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
