बस्ती में आम आदमी पार्टी का हर घर सम्पर्क अभियान जारी, ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों व जनहित कार्यक्रमों की दी जानकारी

बैठक में डॉ. राम सुभाष वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित के सवालों को लेकर निरन्तर संघर्ष कर रही है. यूरिया संकट, बिजली मूल्यवृद्धि, निजीकरण आदि का मामला पूरी ताकत से उठाया गया. कहा कि संगठन की मजबूती से ही राजनीतिक, सामाजिक लक्ष्य हासिल होंगे. बैठक में बौद्ध प्रान्त के उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के नीति, कार्यक्रम के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि जिला सह प्रभारी पतिराम आजाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी और जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा. रूधौली विधानसभाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हर घर सम्पर्क अभियान के तहत निरन्तर कार्यक्रम जारी है.
बैठक में राम सजन सूर्यबंशी, चन्द्रभान कन्नौजिया, राजेश कुमार, मोतीलाल आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. मुख्य रूप से अशोक जायसवाल, साकिर अली, अजीत यादव, विशाल, जयराम, विजय बहादुर, मोतीलाल, जाहिद अली, राम कृष्ण शुक्ल, ओम प्रकाश, संदीप कुमार यादव, रियाजुल्लाह, ओम प्रकाश, सुखराम, प्रेमचन्द्र, सीताराम यादव, श्याम सुन्दर, जितेन्द्र मौर्य, दीनानाथ चौधरी, राजेन्द्र, मेवालाल के साथ ही आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
