यूपी में टीईटी अनिवार्य करने के फैसले पर शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन

यूपी में टीईटी अनिवार्य करने के फैसले पर शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन
यूपी में टीईटी अनिवार्य करने के फैसले पर शिक्षक संघ का बड़ा आंदोलन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में सोमवार को डिलिया बीआरसी पर संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों की  बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा बनाए गए नियम के अनुपालन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षकों की नौकरी पर आए संकट को लेकर चर्चा हुई।

जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ पूरा शिक्षक समाज एकजुट हो गया है। शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आक्रोशित शिक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देश पर आन्दोलन की तैयारी कर चुके हैं।

कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी 16 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा जाएगा। संघ इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि संगठन इस विषम स्थिति में जिले से लेकर प्रदेश और केंद्र तक लड़ाई लड़ी जाती है,संगठन शिक्षको के आत्म सम्मान को किसी प्रकार से ठेष नही पहुचने दिया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि 16 सितम्बर के धरने में पूरे जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल होंगें।  इस आदेश से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 20 लाख से अधिक शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। आरटीई एक्ट लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से छूट मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में रेलवे अंडरपास निर्माण की रफ्तार बढ़ी, सड़क लेवल की जांच पूरी

कहा कि शिक्षकों के समक्ष उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए एक्ट में आवश्यक संशोधन करने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से कानून में संशोधन की तत्काल मांग किया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने यूपी के सभी जिलों में जांच के दिए आदेश , छात्रों को मिलेगी धन वापसी

जिला उपाध्यक्ष रवीश मिश्र, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, उमाकांत शुक्ल, जिला संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय,राजेश गिरी,सुरेश गौड़, समीउल्लाह अंसारी,रवि सिंह, गिरजेश सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 28 IPS अधिकारियों का ट्रासंफर, अयोध्या संजय राय बने SP इंटेलिजेंस, देखें पूरी लिस्ट

बैठक में मुख्य रूप से शशि सिंह, रीना कन्नौजिया, शिल्पी पाण्डेय, आशीष दुबे, राजीव सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, रंजन सिंह, अनीश अहमद, असद जमाल, संतोष मिश्र, दिवाकर मिश्र, अमित सिंह, हरेंद्र यादव, सत्यप्रकाश , देवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, संजय चौधरी, अशोक यादव, बृजेश त्रिपाठी, सनद पटेल, रामभवन यादव, शिवरतन, दीपचंद, अनिल ठाकरे, बब्बन पाण्डेय, मुरलीधर, गणेश श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, मनीष मिश्र, रामसागर वर्मा, अमरेंद्र सिंह, शत्रुजीत यादव, अटल उपाध्याय, संजय यादव, माखनलाल, असलम, विजय, आदि उपस्थित रहे।

On

About The Author

Pradeep Chandra Pandey Picture

प्रदीप चंद्र पाण्डेय, भारतीय बस्ती समाचार पत्र के संपादक हैं. वह बीते 30 सालों से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय है.