बस्ती आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जिले के लोगों की 6 महत्वपूर्ण मांगें, क्या बनेगी बात?

CM Yogi Adityanath In Basti

बस्ती आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जिले के लोगों की 6 महत्वपूर्ण मांगें, क्या बनेगी बात?
बस्ती आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जिले के लोगों की 6 महत्वपूर्ण मांगें, क्या बनेगी बात?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 9 सितंबर को बस्ती जिले के बसहवा गांव पहुंचेंगे. इस दौरान वे सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग में भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने स्थल निरीक्षण कर सुरक्षा, पार्किंग और बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों ने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता देने का आदेश दिया. ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह है.

हर्रैया में लोगों द्वारा मांग

हरैया और आसपास के क्षेत्रों के हजारों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और प्रबंधक सोमवार को तहसील परिसर में इकट्ठा हुए. उनकी मांग थी कि मनोरमा नदी के दक्षिण से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए. भाजपा नेता चंद्रमणि पाण्डेय सुदामा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री के नाम नारे लगाए. बाद में उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि बिना फ्लाईओवर लोगों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.

भद्रेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर
बस्ती जिले के भद्रेश्वरनाथ मंदिर में कॉरिडोर निर्माण की पहल शुरू होने पर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. सनातन धर्म चेतना ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. विवेक त्रिपाठी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 से लगातार पत्र भेजे जा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी ने इस मांग को स्वीकार कर ट्रस्ट की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी कर दी.
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि बाबा भद्रेश्वरनाथ की कृपा से यह कॉरिडोर अब साकार हो रहा है. इसके निर्मित हो जाने के बाद कांवड़ मेला और महाशिवरात्रि पर भक्तों को दर्शन और पूजा में सुविधा होगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती में आयोजित एलुमनी मीट प्रोग्राम में पूर्व प्रशिक्षुओं ने साझा किए अनुभव

बस्ती जिले का नाम बदलने की मांग

हरैया विधायक अजय सिंह ने विधानसभा में बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि यह भूमि पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखती है. सिंह ने बताया कि मखौड़ा धाम में राजा दशरथ ने महर्षि वशिष्ठ की प्रेरणा से पुत्रेष्ठि यज्ञ कराया था. इसलिए बस्ती को उसकी पहचान दिलाने के लिए नाम परिवर्तन ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे से पहले उठी बड़ी मांग, सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल

जिले में विश्वविद्यालय की मांग

सदन में विधायक अजय सिंह ने एक और मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बस्ती में आचार्य रामचंद्र शुक्ल हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए. लोगों का कहना है कि 25 साल से यह मांग चली आ रही है परंतु अब तक पूरी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: बस्ती में जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

नगर पालिका विस्तारीकरण

बीते महीने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और उनके प्रतिनिधि अंकुर वर्मा से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि सीएम ने नगर पालिका के विस्तार को सहमति दे दी है. हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिसूचना या शासनादेश जारी नहींं हुआ है.

विष्णुदत्त ओझा के परिजन के लिए मांग

आशीष शुक्ला ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पत्र में लिखा है कि स्व० विष्णु दत्त ओझा के परिवार में से किसी को आपकी सरकार में कोई सम्मान जनक पद मिल जाता तो हम सब जनपदवासियों को गर्व की अनुभूति होती और स्व० विष्णु दत्त ओझा जो आपके सिपाही बनकर हिंदुत्व के लिए सतत् कार्यरत रहे उनको सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी. (यह मेरा व्यक्तिगत विचार है)

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम योगी के बस्ती दौरे के बाद किन किन मांगों को और बल मिलता है और कितनी मांगें पूरी होतीं हैं.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।