यूपी के इस जिले में बनेगी टनल, 440 करोड़ रुपए की मंजूरी

यूपी के इस जिले में बनेगी टनल, 440 करोड़ रुपए की मंजूरी
Tunnel (1)
के निर्माण के लिए 440 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह परियोजना क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने और विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
 
440 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

इस परियोजना के लिए 440 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगी। एयरपोर्ट के रनवे विस्तारीकरण परियोजना की जद में आए वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-31) को बाबतपुर के पास तभी तोड़ा जाएगा, जब टनल का निर्माण शत प्रतिशत पूर्ण होगा। टनल के बनने तक वाहनों की आवाजाही इसी हाईवे से होती रहेगी। टनल की गहराई साढ़े छह मीटर होगी। कार्यदायी एजेंसी को निर्माण के अलावा 10 साल तक देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी निभानी होगी। भूमि अधिग्रहण के लिए एनएचएआइ ने करीब 218 करोड़ रुपये की डिमांड की थी, इसमें करीब 114 करोड़ रुपये आवंटित हो चुके हैं। इस परियोजना के तहत, 450 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। जिससे यातायात की गति बढ़ेगी और क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही 2.40 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो क्षेत्र के अन्य हिस्सों को जोड़ने में मदद करेगा। बैठक के दौरान एएआइ के महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ और एनएचएएआइ के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार कटियार के मध्य दोनों तरफ से समझौते के नियम-शर्तें तय किए गए। छह लेन टनल का हिस्सा करीब 450 मीटर होगा और उसकी कनेक्टिविटी के लिए करीब 2.40 किलोमीटर ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क बनेगी। ऐसे ही कई गंभीर मुद्दों पर सोमवार को एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और एएआइ (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) के मध्य सहमति बनी है। दोनों विभागों के शीर्ष अफसरों ने टनल परियोजना के एमओयू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यातायात सुधार की मुहिम को और अधिक गति

शहर में कई ऐसे चौराहे है जहां अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग के कारण बार.बार ट्राफिक जाम की स्थिति बनती है। इन चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों को कई बार समझाइश भी दी गई। इसके बावजूद वे यातायात नियमों का पालन नहीं करते है। यातायात बाधित करने वाले ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए, क्षेत्र में भी आवश्यक कार्रवाई की जाए, कहा कि सभी विभाग समन्‍वय के साथ यातायात सुधार की मुहिम को तेज करें ताकि सड़कों पर बार-बार जाम की स्थिति पैदा नहीं हो। विशेषज्ञ कंपनियों को प्रोजेक्ट से जोड़ने की प्राथमिकता होगी। टनल करीब 500 टन भार झेल सकेगा, इसके ऊपर से ही रनवे गुजरेगा। 1700 मीटर रनवे का विस्तारीकरण होना है। इसी टनल के ऊपर से ही श्बोइंग-777श् समेत कई विमान गुजरेंगे। बाबतपुर चौराहे से करीब दो किलोमीटर पहले पुरारघुनाथपुर, बसनी होते हुए सिसवां गांव तक प्रोजेक्ट को पूर्ण किया जाएगा। दो वर्ष में निर्माण करना होगा। करीब 440 करोड़ की स्वीकृति मिली है, लेकिन धनराशि तीन किस्तों में आवंटित होगी। प्रथम किस्त 20 प्रतिशत (करीब 88 करोड़ रुपये), दूसरी 30 प्रतिशत जबकि अंतिम किस्त 50 प्रतिशत होगी। आईआईटी दिल्ली ने टनल की डिजाइन तैयार कर ली है, उसे एनएचएआइ को सौंपा गया है। करीब 10.60 हेक्टेयर जमीन हैंडओवर होने के बाद ही टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। दो महीने में टेंडर फाइनल होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के गोरखपुर में यह सड़क 44.85 करोड़ रुपए से होगी स्मार्ट

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 14 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन, कुंभ, वृश्चिक,मेष, तुला, मीन, वृषभ,कन्या,धनु,मकर का आज का राशिफल
यूपी, दिल्ली में कल से बदल जाएगा मौसम, हरियाणा समेत इन राज्यों में बढ़ सकती है ठंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया समेत सभी टीमों का देंखे स्क्वाड, शेड्यूल, और पूरी जानकारी
IPL 2025: आठ टीमों के कप्तान तय, दो टीमों का फैसला बाकी
यूपी के गोरखपुर में यह सड़क 44.85 करोड़ रुपए से होगी स्मार्ट
हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने बस्ती के सौरभ गोस्वामी, कहा सबका साथ सब का विकास
यूपी के इस जिले में नये बस अड्डे के लिए हो रहा भूमि अधिग्रहण, जिले को जाम से मिलेगी राहत
यूपी में एक मार्च से इन 72 जिलो के 250 कर्मियों की जाएगी नौकरी, जारी हुआ आदेश
बस्ती में चार पुलिस कर्मियों पर दलित युवक को मारने पीटने का आरोप, डीआईजी, एसपी से लगाया न्याय की गुहार
RCB Captain 2025: आरसीबी ने किया बड़ा ऐलान, इन खूबियों के वजह से रजत पाटीदार बने नए कप्तान, देंखे पूरी लिस्ट