महाकुंभ में गोरखपुर और बस्ती मंडल के यह 35 लोग है लापता, देखे लिस्ट
1.png)
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में लोग लापता हो गए हैं। परिजन भूखे-प्यासे उन्हें खोजने में जुटे हैं। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। सभी के परिजन अपने.अपने बिछुड़ों को खोजने में जुटे हुए है।
कई परिवारों को जिंदगी भर का दर्द दे दिया
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ ने कई परिवारों को जिंदगी भर का दर्द दे दिया है। बता दें कि महाकुंभ में मंगलवार.बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे भगदड़ मच गई थी, भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि 30 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे जिसके बाद वहां भारी भीड़ हो गई और भगदड़ होने से हर तरफ चीख-पुकार मच गई, भगदड़ के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल दहला देने वाली हैं। महाकुंभ में भगदड़ के दौरान गोरखपुर-बस्ती मंडल के और पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों मंडलों के 35 श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं। गोरखपुर के सहजनवा के भीटी रावत भरपुरवा निवासी विध्या यादव पत्नी राजकुमार उर्फ तेजई यादव गांव के दस लोगों के साथ 27 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए गई थी। वह मंगलवार रात में घर वापस आते समय मेला क्षेत्र के गेट नंबर 20 पर लापता हो गई। इसी तरह बड़हलगंज क्षेत्र के लखनऊरी गांव निवासी महेंद्र कमकर की पत्नी 53 वर्षीय सावित्री देवी और टाड़ा गांव के तारकेश्वर तिवारी भी लापता हैं।
महाकुंभ भगदड़ में लोग लापता
सहजनवां थाना क्षेत्र के नेवास गांव निवासी रामनारायण की पत्नी विमला देवी, एम्स क्षेत्र के मलमलिया के रामदरश पासवान की पत्नी बिन्दा देवी (45), केसारी देवी (60) पत्नी स्व. रामसमुझ चौधरी, सरस्वती देवी (55), खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां जगरनाथपुरी निवासिनी सोनमती देवी (60) पत्नी स्व बेचन निषाद। गोला थाना क्षेत्र के कोहड़ी बुजुर्ग निवासी 60 वर्षीय प्रभावती देवी पत्नी प्रहलाद, बेलीपार के भौवापार निवासी दीपचन्द पत्नी चांदमती (45) और गांव की अशरफी देवी (75) लापता हैं। कैम्पियरगंज क्षेत्र के इंदरपुर की निर्मला गुप्ता पत्नी रामनिवास और खोराबार थाना क्षेत्र के कुंई बाजार निवासी बुजुर्ग गोरख चौधरी लापता हैं। वहीं संतकबीरनगर के खलीलाबाद क्षेत्र के बूधा कला गांव की कृष्ण कुमारी व धनघटा क्षेत्र के बरगदवा गांव की कलावती का भी कुछ पता नहीं चला है।
Read Below Advertisement
ये हैं लापता
- विंध्या यादव पत्नी राजकुमार, भीटी रावत भरपुरवा, सहजनवा, गोरखपुर
- सावित्री देवी पत्नी महेंद्र कमकर, लखनऊरी, बड़हलगंज, गोरखपुर
- तारकेश्वर तिवारी, टाड़ा गांव, बड़हलगंज गोरखपुर
- विमला देवी पत्नी रामनरायण, नेवास खास, सहजनवा, गोरखपुर
- बिन्दा देवी (45) पत्नी रामदरश पासवान, मलमलिया, एम्स गोरखपुर
- केसारी देवी (60) पत्नी स्व. रामसमुझ चौधरी, मलमलिया, एम्स गोरखपुर
- सरस्वती देवी (55) पत्नी स्व. रामजीत, मलमलिया, एम्स गोरखपुर
- सोनमती देवी (60) पत्नी स्व. बेचन, रामनगर करजहां जगरनाथपुरी, खोराबार
- प्रभावती देवी (60) पत्नी प्रहलाद, कोहड़ी बुजुर्ग, गोला, गोरखपुर
- चांदमती (45) पत्नी दीपचंद, भौवापार, बेलीपार गोरखपुर
- अशरफी देवी (75), भौवापार, बेलीपार, गोरखपुर
- निर्मला गुप्ता पत्नी रामनिवास, इंदरपुर, कैंपियरगंज, गोरखपुर
- गोरख चौधरी, कुई बाजार, खोराबार
- कृष्ण कुमारी (60 वर्ष), बूधा कला, खलीलाबाद, संतकबीरनगर
- कलावती (40 वर्ष) पत्नी रामराज, बरगदवा, धनघटा, संतकबीरनगर
- सुदामी देवी (55 वर्ष) दबौली, हाटा
- राजमती (60 वर्ष) पत्नी स्व. रामतीरथ, पचारी कला कुड़िया बाजार, रुधौली, बस्ती
- पुद्दन सोनकर (70 वर्ष), ओरी राय गांव, दुबौलिया, बस्ती
- रामजी (65 वर्ष), हटवा, थाना लालगंज, बस्ती
- राधिका (60 वर्ष) पत्नी रामजी, हटवा, लालगंज, बस्ती
- विमला (50 वर्ष) पत्नी राम गोपाल, हटवा, लालगंज, बस्ती
- नकदेई (80 वर्ष) पत्नी रामनाथ, कड़जहना, रुधौली, बस्ती
- शांति देवी (62) पत्नी रामचरित्र चौधरी, देवमी, लालगंज,
- मीरा देवी (47) पत्नी उमाशंकर वर्मा, पकड़ीहवा थाना महुआडीह देवरिया।
- माया रानी (45) पत्नी उद्धव गुप्ता, रामपुर गौनरिया थाना महुआडीह देवरिया।
- पूनम चौहान (32) पुत्री छकोरी, चौहान धनौती राजडीहा थाना महुआडीह देवरिया।
- कुमारी देवी (62) पत्नी शंकर चौहान, करुअना चौराहा थाना बरहज देवरिया।
- चंददेव निषाद (65), गौरा थाना बरहज देवरिया।
- सुभावती देवी (60) पत्नी उदयलाल, गौतमचक मठिया, रामपुरकारखाना देवरिया।
- सोनमतिया देवी ( (61) पत्नी जोगिदर, हरपुर बिंदवालिया, रामपुर कारखाना
- राकेश (15) पुत्र जंगबहादुर, महदेवा टोला सिरसिया-1, रामपुरकारखाना देवरिया।