यूपी के इस जिले में जाम से मिलेगी छुटकारा, बनकर तैयार हुआ फ्लाइओवर
-(1)1.png)
ट्रैफिक जाम से परेशान, मिली राहत की खबर
यूपी के नोएडा शहर में प्रदेश राज्य के औद्योगिक विकास और औद्योगिक साइट 5 से सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के बीच फ्लाईओवर निर्माण कार्य हो चुका है. आगे आपको बता दे 400 मीटर लंबे फ्लाई ओवर पर सड़क बनने का कुछ विकल्प सिर्फ बचा हुआ है. तत्पश्चात वाहनों का आवागमन प्रारंभ किया जाएगा इस फ्लाईओवर के निर्माण से इसके लागत लगभग 18.36 करोड रुपए से भी ज्यादा लगाई जा चुकी है अब इसके बाद कासना होकर गुजरने वाले माल वाहक दबाव कम महसूस करेंगे और रोड पर बहाने फर्राटा भरेंगी और कासना को जाम से मुक्ति मिलने में आसानी होगी.
यूपीसीडा के एक्सपर्ट इंडस्ट्रियल पार्क और फैलेटेड फैक्ट्री के साथ-साथ साइट 5 में सैकड़ो औद्योगिक इकाइयां है. हालांकि इन इकाइयों के माध्यम से कच्चे और तैयार माल की आवाजाही सड़क के जरिए की जाती है. अब माल वाहक वाहन कासना होकर साइट पांच आवागमन होगा. सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक होने से कासना में सड़क पर जाम की स्थिति भयंकर होती है. अब इसके समाधान के लिए ईपीआइपी सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के नजदीक तक लगभग 400 मीटर लंबे और तीन लेन के फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जा रहा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम से दिसंबर 2023 में की कवायत शुरू हुई थी.
Read Below Advertisement
रोज-रोज के जाम से मिल गई अब राहत
शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में जाम की समस्या अब आम बात हो गई है. अवैध पार्किंग सड़क पर अतिक्रमण और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ही जाम की समस्या का स्वरूप दे दिया गया है स्कूल और ऑफिस टाइम पर जाम की स्थिति सबसे ज्यादा निंदनीय रहती है. इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए 18.36 करोड रुपए का खाका तैयार कर लिया गया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा सेक्टरों के साथ आसपास के सटे हुए गांव के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक एन.के जैन ने बताया कि इस फ्लाई ओवर पर सड़क निर्माण का कार्य सिर्फ कुछ अवशेष बचे हैं. इस कार्य को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारियों को जल्दी करवाने की अपील की गई है.
तत्पश्चात फ्लाईओवर निर्माण के बाद वाहनों की आवाजाही तीव्र हो सकेगी. इस फ्लाईओवर को शुरू होने से कसना सहित परीचौक पर वाहनों का दबाव कम महसूस होगा. सड़कों और फुटपाथों से कब्जे हटाकर उन्हें आम जनता के लिए खोला जाएगा भीड़भाड़ वाले मार्गों को एकतरफ करके ताकि ट्रैफिक का प्रभाव बाधित न होने पाएं. प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम और वहां नियंत्रण में मदद देने के उद्देश्य से विभिन्न सुविधाओं को लैस करवाया जा रहा है. अब लोग निजी वाहनों के बजाय ऑटो या मेट्रो का इस्तेमाल करके सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा. इस दौरान नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक करवाया जाएगा और स्कूल और कॉलेज में अभियान के लिए अपील किया गया है.