यूपी के इन शहरों में 12 और 13 को ओले के साथ होगी बारिश
कुछ शहरों में हो सकती है बारिश
यूपी के कई जिलों में मौसम विज्ञान विभाग ने आज घना कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। 11 जनवरी को ठंड में और इजाफा होने का अनुमान है।
कुछ शहरों में हो सकती है बारिश
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय ने बताया कि गुरुवार को हल्की धूप निकल सकती है। इसके बाद शुक्रवार से फिर माहौल में नमी बढ़नी शुरू होगी और बादल आएंगे। इससे ओले गिरने के साथ हल्की और मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम ठीक रहेगा। करीब 30 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, जबकि 36 जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। बादल और धुंध के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कानपुर मंडल के जिलों में गुरुवार को सबसे ठंडा औरैया और इटावा रहा। शहर का न्यूनतम तापमान एयरफोर्स मौसम केंद्र पर आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सीएसए के मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को ओला गिरने और स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे ठंड और बढ़ जाएगी। ज्यादातर जिलों में दिन में बादल छाए रहे। सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। इससे दिन का तापमान काफी कम हो गया। कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। घने कोहरे ने यातायात पर भी ब्रेक लगा दिया। विजिबिलिटी काफी कम होने से वाहन रेंग.रेंगकर चलते रहे। चालकों को दिन में भी फॉग लाइट का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं विमान सेवा पर भी खराब मौसम का असर पड़ा। इसके साथ ही राजस्थान में हवाओं का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसकी वजह से भी नमी आ रही है। जेट स्ट्रीम अभी नीचे बनी हुई हैं। इस वजह से आगे भी पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती घेरों के खत्म होने के बाद उत्तर पश्चिमी हवाओं में निरंतरता आएगी जिससे ठंड और गलन बढ़ेगी।इन जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में आज मौसम विभाग के अनुसार कोल्ड डे (न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहना या उसके बराबर होना) रहेगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव बन रहा है। इसके साथ हवाओं का चक्रवाती घेरा बनेगा। जो नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, वह नीचे की ओर चल रहा है। इससे हिमालयी शृंखला में बर्फबारी और बारिश बढ़ जाएगी। इससे कानपुर परिक्षेत्र और गंगा के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। साथ ही नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से हिमालयी शृंखला में बर्फबारी बढ़ने के आसार हैं। इससे ठंड और गलन बढ़ेगी। सीएसए के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जनवरी से बादल आने शुरू हो जाएंगे। इससे धुंध और कोहरा और बढ़ेगा। चार-पांच दिन धुंध-कोहरा और कड़ाके की ठंड रहने के आसार हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश का इटावा सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं सबसे अधिक अधिक तापमान सोनभद्र जिले में 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है।