यूपी में मिला HMPV वायरस से ग्रसित पहला मरीज! जानें इसके बारे में और लक्षण

तेज ठंड में एक्टिव होता है वायरस

यूपी में मिला HMPV वायरस से ग्रसित पहला मरीज! जानें इसके बारे में और लक्षण
HMPV (1)

चीनी वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने देश में सनसनी फैला दी है। अब तक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में लोगों के अंदर इसे लेकर कई सवाल है, जिसमें ये भी कि क्या एचएमपीवी अगला कोविड.19 तो नहीं है। 

तेज ठंड में एक्टिव होता है वायरस

×
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों से शुरू होता है और अगर यह कमजोर प्रतिरक्षा वाले शरीर में गंभीर हो जाता है, तो यह ब्रोंकियोलाइटिस (एक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो फेफड़ों के छोटे वायुमार्ग (ब्रोंकियोल) को प्रभावित करती है ,कारण बन सकती है। कुछ केस में यह बुजुर्ग या शिशुओं में निमोनिया का कारण बन सकता है। कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। यह रिपोर्ट प्राइवेट अस्पतला की लैब की है। सरकारी रिपोर्ट शाम तक आएगी। देश में वायरस से जुड़े कुल 11 मामले हो गए हैं। महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2.2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक.एक केस सामने आए हैं। संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केंद्र ने राज्यों को इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। भारतीय विज्ञान संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी और सेल बायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और अध्यक्ष डॉ. दास ने बताया एचएमपीवी कोई नई बीमारी नहीं है और इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। 2001 के बाद यह पहली बार हैए जब इस वायरस ने चीन में प्रकोप पैदा किया है। भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि सर्दी के मौसम में फ्लू जैसी स्थिति असामान्य नहीं है। चीन के मामलों पर भी नजर रखे हुए हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में अब रोबोट साफ करेंगे शहर, जाने पूरी जानकारी

वायरस को लेकर तैयारी शुरू

यह श्वसन से जुड़ी बीमारी है। उन्होंने लोगों से पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दी है। डॉ रणदीप गुलेरिया के अनुसार यह वायरस आमतौर पर अपने आप ही ठीक हो जाता है। अगर बुखार है तो दवा लें, पानी पीते रहें और पोषण वाला खाना खाएं। उन्होंने बताया कि में हल्का संक्रमण होता है। मगर शिशुओं, बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों में यह निमोनिया का कारण बन जाता है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक राज्य शासन से गाडइ लाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन बैठक के बाद यहां पहले से तैयारी शुरू कर ली गई है, ताकि आपात स्थिति बनती है तो उससे आसानी से लड़ा जा सके। फिलहाल पांच बेड के साथ पांच वेंटिलेटर तैयार करके रखा गया है। इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट की भी जांच की गई है, ताकि अगर मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पडे़ तो आसानी से उपलब्ध हो सके। एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में इसके लिए बेड, वेंटिलेटर सहित अव्यस्था कर ली गई है। ऐसे में यदि कोई इस लक्षण के मरीज आते भी हैं तो तत्काल उपचार शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस महोत्सव में आएंगे जुबिन नौटीयाल, जाने तारीख और समय

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 10 January 2025: कन्या, मिथुन, वृश्चिक, कुंभ, तुला, सिंह,कर्क, वृषभ,मकर, मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन शहरों में 12 और 13 को ओले के साथ होगी बारिश
यूपी का यह जिला जुड़ेगा लिंक Expressway से, बदलेगा रूट
यूपी में मिला HMPV वायरस से ग्रसित पहला मरीज! जानें इसके बारे में और लक्षण
यूपी में हाईवे के लिए गंगा में खुदाई, national हाईवे 119 को हो रहा निर्माण
यूपी के इस जिले में बनेगा 3 लेन वाला पुल और एलिवेटेड रोड
यूपी के इस जिले में अब रोबोट साफ करेंगे शहर, जाने पूरी जानकारी
यूपी के इस नदी पर बनेगा नया पुल, फोरलेन का भी होगा निर्माण
यूपी में रैपिड रेल का होगा विस्तार अब इन जिलों को भी मिलेगा फायदा
यूपी के इस महोत्सव में आएंगे जुबिन नौटीयाल, जाने तारीख और समय