यूपी के इस गाँव में हेलीकाप्टर से आया दूल्हा, वीडियो वायरल

यूपी के इस गाँव में हेलीकाप्टर से आया दूल्हा, वीडियो वायरल
Newa

हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक एसडीएम (उप जिला मजिस्ट्रेट) की शादी चर्चा का विषय बन गई. इन घटनाओं से स्पष्ट है कि लोग अपनी शादियों में कुछ विशेष और यादगार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, जो समाज में चर्चा का विषय बन जाते हैं.

हेलीकॉप्टर से दूल्हे का आना

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी. कुशीनगर के एसडीएम (उपजिलाधिकारी) की शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा, जिससे समारोह में उपस्थित लोग हैरान रह गए. हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने का दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, जो इस अनोखी विदाई को देखने के लिए उत्सुक थे. कस्बा निवासी व महोबा की एसडीएम सल्तनत परवीन का निकाह सोना व्यापारी मुहम्मद रजा खान के साथ बुधवार की रात धूमधाम से संपन्न हो गया.

यह भी पढ़ें: यूपी में पेट परीक्षा को लेकर अपडेट, अब नहीं देनी होगी बार-बार परीक्षा!

लखनऊ से हेलीकाप्टर से शादी करने आए दूल्हे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. एसडीएम का निकाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को गांव पहुंचाया,जिससे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने फूल माला पहना कर अभिवादन किया। एसडीएम के भाई अल्ताफ खान, नसीम खान, फिरोज खान, जावेद खान, दानिस खान, अयान खान आदि ने हैलीपेड पर दूल्हे का भव्य स्वागत किया. स्वागत के लिए परिसर में हाथी, घोड़े व वाद्ययंत्र का भी इंतजाम था.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 510 एकड़ अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

सोशल मीडिया पर लाइव शादी

आज के समय में शादियाँ केवल एक पारंपरिक रस्म नहीं रह गई हैं, बल्कि यह एक ऐसी यादगार यात्रा बन गई है जिसमें लोग अपनी कल्पनाओं को भी शामिल करते हैं. पहले जहाँ शादी का मतलब था घर में बारात आना, बैंड-बाजे के साथ नाच-गाना और कुछ साधारण रीति-रिवाज, वहीं अब शादियाँ नए रंग, नए तरीके और अनोखे अंदाज़ में मनाई जा रही हैं. निकाह को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं. सलेमगढ़ के गेंदा खेली मैदान में हेलीकाप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया था. लखनऊ निवासी दूल्हे का हेलीकाप्टर पांच बजे जब यहां पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. हेलीकाॅप्टर से उतरे दूल्हे का लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हेलीपैड से थार गाड़ी से दूल्हे को पुलिस प्रशासन ने अपनी देख रेख में विश्राम स्थल पहुंचाया. लगभग 45 मिनट के पश्चात हेलीकाप्टर वापस चला गया.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर बनेगा पुल, जुलाई से कर पाएंगे आवागमन

हेलीकाप्टर जाने के बाद ही भीड़ वहां से हटी। वहीं पांच बजे दूल्हे के आने के निर्धारित समय के तीन घंटे पूर्व यानी दोपहर दो बजे से ही गेंदा खेली मैदान में लोग जुटने शुरू हो गए थे. इसमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे आदि प्रमुख रहे। एसडीएम सल्तनत परवीन के पिता शमीम खान ने बताया कि रात आठ बजे के बाद निकाह संपन्न हुआ.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस गाँव की काटी लाइट, ग्रामीणों ने की शिकायत

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में 6 तारीख तक होगी भारी बारिश गिरेंगे ओले
ATM से ₹100 और ₹200 के नोट निकालना अब होगा आसान! RBI के नए आदेश से बैंकों में मची हलचल
SRH vs GT मैच में शुभमन गिल का विवादित आउट: अंपायरिंग फैसले पर सोशल मीडिया में मचा बवाल
शिखर धवन को फिर हुआ प्यार! इंस्टाग्राम पोस्ट से किया रिश्ता ऑफिशियल, जानिए कौन हैं सोफी साइन
Team India नहीं जाएगी बांग्लादेश? बड़ा फैसला लेने की तैयारी में BCCI!
यूपी में पेट परीक्षा को लेकर अपडेट, अब नहीं देनी होगी बार-बार परीक्षा!
यूपी के सभी जिलों में सीएम योगी के निर्देश पर एक्शन
यूपी के इन 59 जिलों के बदलेंगे दिन! हाईटेक होंगे शहर
यूपी में इस गाँव की काटी लाइट, ग्रामीणों ने की शिकायत
सीएम योगी के तरफ से किसानों के लिए खुशखबरी, 1 दिन के अंदर मिलेगा मुआवजा