यूपी में DGP का सख्त निर्देश, रमजान और होली को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, ड्रोन से होगी निगरानी

यूपी में DGP का सख्त निर्देश, रमजान और होली को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, ड्रोन से होगी निगरानी
DGP News

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली, रमजान और ईद को देखते हुए सुरक्षा.व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं, उन्होंने सबसे पहले रेलवे पर फोकस किया है, डीजीपी ने ट्रेनों पर किसी भी तरह की अराजकता और किसी भी ट्रैक पर पथराव जैसी घटनाओं को रोकने के लिए थानेदारों को रेल ट्रैक पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने जारी किये सख्त निर्देश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान तमाम जिलों के अधिकारियों निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर नजर बनाए रखें। इसके अलावा आसपास के इलाके के शरारती तत्वों पर भी ध्यान देना होगा और उनका पूरा ब्यौरा तैयार करके रखना जरूरी है। यूपी डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया है कि ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं को हर हाल में रोका जाए. चौकी और बीट प्रभारी ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था बनाए रखें. होलिका दहन और जुम्मे की नमाज को लेकर सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया जाए. होली की दृष्टिगत नए स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाएं। यूपी के डीजीपी ने आगे कहा कि चौकी और बीट प्रभारी ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था बनाए रखें, होलिका दहन और जुम्मे की नमाज को लेकर सभी सीओ अपने.अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहें, इसके अलावा अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के निर्देश भी दिये। होली की दृष्टिगत नए स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाने को कहा गया। डीजीपी ने कहा कि जिलों में पहले से बनी प्रमोशन एवं निर्धारण समिति द्वारा समयबद्ध प्रमोशन तथा वेतन वृद्धि के प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार का विलंब क्षम्य नहीं होगा। नये भर्ती होने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए सभी आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें: बस्ती में कामरू कामाख्या मंदिर के लोकार्पण में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की  मांग

होली.रमजान के समय रेलवे ट्रैक पर रखें निगाह

इससे पहले सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल ना हो. सीएम ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बोर्ड बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए. सीएम ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह आदेश दिए. सीएम योगी ने ट्रैफिक जाम से निजात के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया। बता दें कि हाल ही में सीएम योगी ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने कई आदेश दिए थे, जिसके तहत उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि प्रदेश में एक्सप्रेस.वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानों को हटा दिया जाए। अधिकारी जिलों में उपलब्ध पुलिस बल की भी समीक्षा करें और अधिकाधिक संख्या में पुलिस बल का शांति व्यवस्था बनाए रखने में उपयोग किया जाए। पिछले वर्ष होली पर यूपी.112 के इवेंट को चेक कराकर उसके अनुरूप पीआरवी के वाहनों का व्यवस्थापन कराया जाए। ड्रोन कैमरों से आयोजन स्थलों, संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की निगरानी करें। हर छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लें और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखें। डीजीपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक का मैप तथा ट्रैक के आसपास रहने वालों का ब्यौरा रखने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि चौकी एवं बीट प्रभारियों को पूर्व से ब्रीफ करते हुए इन क्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों की सुरक्षा समितियों की गोष्ठी कर उन्हें जागरूक किया जाए।

यह भी पढ़ें: यूपी में लोकमान्य तिलक ट्रेन से लखनऊ से गोरखपुर ले जा रहे थे सवा करोड़ का सोना, पुलिस ने पकड़ा

On

ताजा खबरें

IND vs AUS: भारत की जबरदस्त जीत, विराट का शानदार अर्धशतक और शमी की घातक गेंदबाजी
यूपी में DGP का सख्त निर्देश, रमजान और होली को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, ड्रोन से होगी निगरानी
यूपी में सरकारी भवनों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, 7 अरब 99 करोड़ रुपए के बिजली बिल पर ऊर्जा मंत्री ने कही यह बात
यूपी के इस गाँव के लड़के ने कर दिया कमाल, अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट, बनाई है सात सीटर सोलर वाली बाइक
यूपी में इन 40 हजार मकानों पर लगेगा टैक्स, जल्द मिल सकता है बिल
यूपी के इन 28 हजार गाँव से कनेक्ट होगी यूपी परिवहन की बस, 1540 नए बस रूट
यूपी के इस जिले में दुकानों पर छापेमारी, लाखों का पान मसाला सीज
यूपी के इन रूट पर जल्द मिलेंगे यह 3 ब्रिज, जाम से मिलेगी राहत
यूपी के गोरखपुर में रोहिंग्या ने कब्जा ली करोड़ों की जमीन, 55 लोगो पर हुआ मुकदमा
यूपी में किसानों के लिए बड़ी खबर, सरकार देगी आर्थिक मदद