यूपी में DGP का सख्त निर्देश, रमजान और होली को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, ड्रोन से होगी निगरानी
.png)
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली, रमजान और ईद को देखते हुए सुरक्षा.व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं, उन्होंने सबसे पहले रेलवे पर फोकस किया है, डीजीपी ने ट्रेनों पर किसी भी तरह की अराजकता और किसी भी ट्रैक पर पथराव जैसी घटनाओं को रोकने के लिए थानेदारों को रेल ट्रैक पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने जारी किये सख्त निर्देश
होली.रमजान के समय रेलवे ट्रैक पर रखें निगाह
इससे पहले सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल ना हो. सीएम ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बोर्ड बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए. सीएम ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह आदेश दिए. सीएम योगी ने ट्रैफिक जाम से निजात के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया। बता दें कि हाल ही में सीएम योगी ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने कई आदेश दिए थे, जिसके तहत उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि प्रदेश में एक्सप्रेस.वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानों को हटा दिया जाए। अधिकारी जिलों में उपलब्ध पुलिस बल की भी समीक्षा करें और अधिकाधिक संख्या में पुलिस बल का शांति व्यवस्था बनाए रखने में उपयोग किया जाए। पिछले वर्ष होली पर यूपी.112 के इवेंट को चेक कराकर उसके अनुरूप पीआरवी के वाहनों का व्यवस्थापन कराया जाए। ड्रोन कैमरों से आयोजन स्थलों, संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की निगरानी करें। हर छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लें और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखें। डीजीपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक का मैप तथा ट्रैक के आसपास रहने वालों का ब्यौरा रखने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि चौकी एवं बीट प्रभारियों को पूर्व से ब्रीफ करते हुए इन क्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों की सुरक्षा समितियों की गोष्ठी कर उन्हें जागरूक किया जाए।