582 करोड़ रुपए से यूपी के इस जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, इस वजह से कंपनी पर नोटिस जारी

582 करोड़ रुपए से यूपी के इस जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, इस वजह से कंपनी पर नोटिस जारी
Smart Meters

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले राज्य में बिजली की क्या स्थिति थी ये सभी लोग जानते हैं, सरकार में आने के बाद से लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, स्मार्ट प्री-पेड मीटर को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, आजादी के बाद से 2005 तक जब उनलोगों की सरकार थी तो बिजली की बदतर स्थिति हो गयी थी।

स्मार्ट मीटर पर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक

संबोधन के दौरान वादा किया था कि अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं लायेंगे तो 2027 के विधानसभा चुनाव में वोट मांगने लोगों के बीच नहीं आऊंगा, हमने वादा किया और उसे अक्षरशः पूरा करते हुये हर घर तक लोगों को बिजली पहुंचा दी गई, जो लोग दुष्प्रचार और अफवाह फैला रहे हैं उससे लोग भ्रमित न हों। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर स्मार्ट प्री.पेड मीटर के फायदे के बारे में लोगों को बताएं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है, सभी सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए गए हैं, सभी गांव और टोलों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है, शहर के सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। बीते दो माह में केवल आठ हजार उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर नए लगाए गए हैं। केस्को अफसरों ने वर्ष 2027 तक सभी सात लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने लक्ष्य रखा है। लक्ष्य के अनुरूप स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाने पर जीनस कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। समीक्षा के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को ऊर्जा विभाग के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। स्मार्ट प्री-पेड मीटर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लाखो स्मार्ट प्री.पेड मीटर लगाया जा चुका है, जिसमें शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री.पेड मीटर लगाए गये हैं, 2025 तक शेष स्मार्ट मीटर को भी लगा दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस डिपो को मिली 5 नई बस, इस रूट पर होगा राहत

लोगों को जागरूक करने का दिया निर्देश

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, होगा वज्रपात

शासन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों में मीटर लगाने आदेश दिए हैं। 31 मार्च तक विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। शनिवार को केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पाल एन व निदेशक राकेश वार्ष्णेय के आवास पर 15 किलोवाट का स्मार्ट मीटर लगाया गया। अब इंजीनियरों और कर्मचारियों के आवास में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अभी तक विद्युत कर्मचारियों के बिजली उपभोग का कोई हिसाब नहीं रखा जाता है। स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही जीनस कंपनी को प्रतिदिन लगभग एक हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगााने हैं, लेकिन अभी मात्र 80 से 100 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग पा रहे हैं। स्टाफ की कमी के चलते कंपनी लक्ष्य के अनुरूप स्मार्ट मीटर नहीं लगा पा रही है। मौजूदा समय में दो से 10 किलोवाट तक के 50 हजार मीटर आ चुके हैं, लेकिन इन मीटरों को लगाने के लिए कंपनी के पास स्टाफ ही नहीं है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर कंपनी को केस्को ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। केस्को एएमआइएसपी (एडवांस मीटरिंग इंफ्राटेक्चर सर्विस प्रोवाइडर) योजना में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इस योजना को पूरा करने के लिए केस्को 582 करोड़ रुपये बजट खर्च कर रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं के साथ ही विभाग को भी बिजली खर्च का पूरा हिसाब मिलेगा। ऊर्जा विभाग के सचिव ने बताया कि स्मार्ट प्री.पेड मीटर के उपयोग करने पर राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली सब्सिडी के अलावे रिचार्ज कराने पर 3 प्रतिशत का वित्तीय लाभ मिलता है, उपभोक्ता दैनिक खपत एवं ऊर्जा शुल्क की राशि स्मार्ट मीटर में देख सकते हैं, स्मार्ट प्री.पेड मीटर के उपयोग से उपभोक्ता की मनःस्थिति में ऊर्जा खपत के प्रति हमेशा सजगता बनी रहती है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है।

यह भी पढ़ें: UPSRTC: यूपी के इन रूटो पर चलेंगी सरकारी स्लीपर बस

 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस नदी पर बनेगा रेल पुल, सर्वे शुरू

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, होगा वज्रपात
एशिया कप 2025: पाकिस्तान का बाहर होना, नेपाल की टीम का ऐलान!
14 साल के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल में रचा इतिहास, क्या बिहार के CM ने किया कुछ खास ऐलान?
Google Pixel का प्रोडक्शन भारत में? EMS सेक्टर के लिए बड़ी उम्मीद!
यूपी के 7, राजस्थान के 7 और एमपी के 8 जिलों के साथ बनेगा नया राज्य! जानें क्यों शुरू हुई ये चर्चा?
Mother Dairy का दूध हुआ महंगा, कल से नये रेट में मिलेंगे उत्पाद, जानें- नई कीमतें
यूपी के इन गाँव के जामीनो की बिक्री पर रोक
यूपी के इन गाँव में रोज कटेगी इतने घंटे बिजली
यूपी में इन गाँव के भूमि का होगा अधिग्रहण, बनेगा फोरलेन हाईवे
यूपी से इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट