UP में चला प्रशासन का बुलडोजर, रामलीला मैदान जदीद बाजार में अवैध कब्जे हटे

Siddhartha Nagar News:

UP में चला प्रशासन का बुलडोजर, रामलीला मैदान जदीद बाजार में अवैध कब्जे हटे
siddhartha nagar news

-सुभाष पाण्डेय- Siddhartha Nagar News: बांसी (सिद्धार्थनगर). काफी जद्दोजहद के बाद नगर पालिका परिषद बांसी अन्तर्गत राप्ती नगर मोहल्ला स्थित रामलीला मैदान जदीद बाजार की जमीन पर वर्षों से काबिज लोगों के अवैध कब्जों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर विभिन्न प्रकार के कब्जों के प्रतीकों को रविवार को ध्वस्त करा दिया.

लगभग तीन वर्षों से रामलीला मैदान से अवैध कब्जों को हटाने की चल रही कार्यवाही का 20 अप्रैल को द एन्ड हो गया. किसी के साथ नाइंसाफी न हो इसके लिए कार्यवाही से पूर्व उक्त रामलीला  मैदान की तीसरी बार पैमाइश से पूरी तरह मुतमइन  प्रशासन ने चिन्हांकन कराने के बाद लगभग तीन दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को हटाने का फैसला लिया. बुलडोजर ऐक्शन से कई दिन पूर्व रामलीला मैदान पहुंचे जिलाधिकारी डॉ राजा गंणपति आर ने अवैध कब्जाधारियों से बातचीत कर स्वयं से अपना- अपना सामान व कब्जा हटाने की बात कही थी. लोग स्वयं से ही अपना- अपना सामान व कब्जा हटाने में लगे थे.

यह भी पढ़ें: यूपी के मदरसों में पढ़ाने वालों पर सीएम योगी का बड़ा निर्देश, अब यह काम करेगी सरकार

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 19 अप्रैल को ही बुलडोजर कार्यवाही होनी थी, आधा दर्जन से अधिक बुलडोजरों व कई डंफरों का इंतजाम था.  परन्तु राजनीति सरगर्मियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और और चाक चौबंद बनाने के लिए कार्यवाही अगले दिन के टाल दी गई. रविवार को रामलीला मैदान के बाहर आने जाने वाले रास्तों पर बेरी केटिंग लगाकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. कई थानों की पुलिस के अतिरिक्त एक बटालियन पीएसी के जवान भी मौजूद रहे. मौके पर पानी के टैंकर व अग्नि शमन के सिलेंडर का भी इंतजाम था.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: UP Board Results 2025: 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दी बड़ी घोषणा, पढ़कर झूम उठेंगे आप

बुलडोजर कार्यवाही से पूर्व एडीएम गौरव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय, एसडीएम डुमरियागंज डा0 संजीव दिक्षित, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव द्वारा एक- एक घर का निरीक्षण किया गया.  ईओ मुकेश कुमार, के अलावा बहुत से नपा कर्मचारी मौजूद रहे. दोपहर लगभग 12 बजे से शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही कार्य समाप्ति लगभग शाम 05 बजे तक चलता रहा.  एएसपी सिद्धार्थ, सी ओ बांसी मयंक द्विवेदी शिवनगर डिंडई प्रभारी शशांक सिंह, खेसरहा थाना प्रभारी चन्दन कुमार, शोहरत गढ़ इंस्पेक्टर विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी आदि सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट की एलिवेटिड सड़क इस महीने से होगी शुरू, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार

कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
नगर पालिका परिषद अन्तर्गत मंगल बाजार के रामलीला मैदान में वर्षों से रह रहे लोगों के अपने रिहायशी मकान और दुकानदारों के  दुकानों को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई के विरोध में रविवार को कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में  राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सौंपा तहसीलदार बांसी को सौंप कर उनसे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोके जाने की मांग किया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के लिए अच्छी खबर, यात्रियों को मिलेगा लाभ

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार गुड्डू ने कहा कि रामलीला मैदान बाजार में पचासों वर्षों से तमाम लोग आवास और दुकान बना कर रह रहे हैं सबके पास जमीन के बैनामा का कागज मौजूद है लेकिन प्रशासन तानाशाही पर आमादा है और लोगों को जबरन उजाड़ने का प्रयास कर रहा है जिसे हम कांग्रेस के लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा बीमा, 5 तारीख को ही आएगी सैलरी, महिला कर्मियों के लिए भी बड़ा ऐलान

अभिनय राय, कृष्ण बहादुर सिंह एवं महासचिव राजन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन रामलीला मैदान की सरहद से पुनः पैमाइश करायें और लोगों के बैनामा के कागजात की सत्यता की जांच करा ले तब तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी जाये. अनिल सिंह अन्नू, मनोज श्रीवास्तव, अश्विनी सिंह सोलंकी, विक्की रिज्वी, संतोष त्रिपाठी, रियाज मनिहार,   मोबीन खघन, सुदामा प्रसाद, नन्द किशोर शुक्ला, अमित त्रिपाठी, रामपाल शर्मा आदि सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे.

On

ताजा खबरें

LIC द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए बीमा दावों के निपटान को आसान और तेज़ बनाने की प्रक्रिया
एक क्लिक में 35 लाख की ठगी: कैसे मासूम निवेशक बन रहे हैं साइबर फ्रॉड का शिकार?
पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए बंद की एयरस्पेस, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर क्या पड़ेगा असर?
यूपी में समय से पहले इस पुल का काम पूरा, जल्द शुरू होगा 40 से ज्यादे ट्रेनों का संचालन
यूपी का यह बस स्टेशन होगा बेहतर, कल से चलेंगी 25 बसें
यूपी के मदरसों में पढ़ाने वालों पर सीएम योगी का बड़ा निर्देश, अब यह काम करेगी सरकार
यूपी में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, खत्म किए गए यह नियम
यूपी में बिजली विभाग से लोग परेशान, गर्मी से हालत खराब
यूपी में इन लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा बीमा, 5 तारीख को ही आएगी सैलरी, महिला कर्मियों के लिए भी बड़ा ऐलान
पाकिस्तान जा रहे पानी को रोकने के लिए बना रोड मैप, सरकार बना रही ये तीन खास प्लान