यूपी का यह बस स्टेशन, 200 करोड़ रुपए से हो रहा तैयार, चलेंगी डबल डेकर बस
उत्तर प्रदेश की सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। यह स्तर लोगो की ओर आकर्षक का केन्द्र बन रहा है। अयोघ्या धाम से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया हैै। लेकिन वहीं प्रभु राम का मंन्दिर निर्माण कार्य भी इधर तेजी से गति ले लिया है। यही नहीं एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बस अड्डा बनाया जा रहा हैण् इसका टेंडर भी हो चुका है। 14 जनवरी के बाद इस बस अड्डे का शिलान्यास किया जाएगा।
200 करोड़ से चमकेगा बस स्टेशन
चलाई जाएंगी डबल डेकर बस
प्रयागराज के महाकुंभ से लगाई गई अतिरिक्त 7000 बसों के रिक्त होने पर उनमें से अधिकांश को अयोध्या में लगाया जाएगा। 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी डबल डेकर बस चलाई जाएंगी। यहां आने वाले श्रद्धालु डबल डेकर बस पर बैठकर अयोध्या भ्रमण का आनंद ले सकेंगे। प्रयागराज के कुंभ में बसों की व्यवस्था पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि 13 जनवरी से लोग प्रयागराज पहुंचे लगेंगे। 14 जनवरी को कुंभ का बड़ा स्नान है। महाकुंभ में स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. प्रयागराज की कुंभ में 7000 नई अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार बसें लगाई जाएंगी. अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शटल सेवा की भी शुरुआत की जाएगी. अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज गोरखपुर और काशी शटल सेवा शुरू होगी। 14 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होगा. प्रयागराज में स्नान करने के बाड बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचते हैं, यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. ऐसे में सभी लोगों को प्रयाग पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी है. यहां भी जितनी बसों की जरूरत होगी उस डिमांड के हिसाब से अयोध्या में हम लोग बसें लगा रहे हैं।