यूपी का यह बस स्टेशन, 200 करोड़ रुपए से हो रहा तैयार, चलेंगी डबल डेकर बस

यूपी का यह बस स्टेशन, 200 करोड़ रुपए से हो रहा तैयार, चलेंगी डबल डेकर बस
dubble bus (1)

उत्तर प्रदेश की सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। यह स्तर लोगो की ओर आकर्षक का केन्द्र बन रहा है। अयोघ्या धाम से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया हैै। लेकिन वहीं प्रभु राम का मंन्दिर निर्माण कार्य भी इधर तेजी से गति ले लिया है। यही नहीं एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बस अड्डा बनाया जा रहा हैण् इसका टेंडर भी हो चुका है। 14 जनवरी के बाद इस बस अड्डे का शिलान्यास किया जाएगा।

200 करोड़ से चमकेगा बस स्टेशन

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा लेकिन श्रद्धालु काशी और अयोध्या का दर्शन भी करेंगे। बस स्टेशन कनेक्टिविटी श्रद्धालुओं की राह आसान करेगी। बस प्रयागराज बनारस और अयोध्या के बीच रफ्तार से दौड़ेंगी। श्रद्धालुओं के लिए बस की कमी नहीं पड़ने पाए। इसके लिए अतरिक्त बसो में रैक भी रखने की तैयारी है। अयोध्या आने वाले पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. एयरपोर्ट कई तर्ज पर अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से एक आधनिक बस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इतना ही नहीं शीघ्र ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को डबल डेकर बस की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने अयोध्या में दी। राम मंदिर के तर्ज पर जिस तरह से अयोध्या का एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है। ठीक उसी तरह से अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से एक बस स्टेशन का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यही नहीं शीघ्र ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को डबल डेकर बस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से वाराणसी फोरलेन कब से होगा शुरू?, इन तारीखों से दौड़ेंगी गाड़िया !

चलाई जाएंगी डबल डेकर बस

प्रयागराज के महाकुंभ से लगाई गई अतिरिक्त 7000 बसों के रिक्त होने पर उनमें से अधिकांश को अयोध्या में लगाया जाएगा। 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी डबल डेकर बस चलाई जाएंगी। यहां आने वाले श्रद्धालु डबल डेकर बस पर बैठकर अयोध्या भ्रमण का आनंद ले सकेंगे। प्रयागराज के कुंभ में बसों की व्यवस्था पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि 13 जनवरी से लोग प्रयागराज पहुंचे लगेंगे। 14 जनवरी को कुंभ का बड़ा स्नान है। महाकुंभ में स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. प्रयागराज की कुंभ में 7000 नई अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार बसें लगाई जाएंगी. अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शटल सेवा की भी शुरुआत की जाएगी. अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज गोरखपुर और काशी शटल सेवा शुरू होगी। 14 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होगा. प्रयागराज में स्नान करने के बाड बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचते हैं, यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. ऐसे में सभी लोगों को प्रयाग पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी है. यहां भी जितनी बसों की जरूरत होगी उस डिमांड के हिसाब से अयोध्या में हम लोग बसें लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में हर जिले के ई रिक्शा चालक के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जिलाधिकारियो को दिया निर्देश

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, कोहरा होगा कम निकलेगी धूप
यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट
यूपी में हर जिले के ई रिक्शा चालक के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जिलाधिकारियो को दिया निर्देश
यूपी में 1813 गाँव का होगा सर्वे, आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ से इस जिले तक Expressway हो गया तैयार ?, 63 किलोमीटर लंबा Expressway इस महीने से होगा शुरू !
यूपी में इन गाड़ी मालिकों का रद्द हो जाएगा लाइसेंस और परमिट? मुख्यमंत्री ने सख्ती से जारी किए निर्देश
Gorakhpur-Lucknow Intercity का बदल गया गाड़ी नंबर, रेलवे ने जारी किया आदेश, अब 12531 नहीं ये है नया नंबर
Aaj Ka Rashifal 2 January 2025: वृश्चिक, कर्क, कुंभ, कन्या, मकर, मिथुन, मेष, तुला, मीन, सिंह,धनु, वृषभ का आज का राशिफल
गोरखपुर से वाराणसी फोरलेन कब से होगा शुरू?, इन तारीखों से दौड़ेंगी गाड़िया !