यूपी के इन तीन जिलो की सड़क का होगा निर्माण, इन रूट पर जाना होगा आसान
उत्तरप्रदेश में लगातार सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को सफर में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। सड़क निर्माण में नई तकनीक का इस्तेमाल होगा। खस्ताहाल सड़क का कायाकल्प होने वाला है। सड़कों की गुणवत्ता को बेहतर करने पर सरकार का विशेष ध्यान है।
राहगीरों के लिए सफर होगा बेहतर
जर्जर सड़कें बनेगी चकाचक
सड़कों की दशा सुधारने के लिए सरकार अब तकनीक अपनाने जा रही है। नई तकनीक से शुरुआत में बनने वाली सड़कों की 5.50 मीटर चौड़ी होगी। निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में गुणवत्ता और समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सड़कों को सुधारने की परियोजना तैयार की गई है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द ही इन गढ़ों को भरवाने का काम शुरू करेगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और यात्रा को सुगम बनाना है। सड़कों की हालत खराब होने के कारण ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे लोगों की परेशानी देखते हुए इन सड़कों की हालत को सुधारने का फैसला ले लिया है। संतकबीर जनपद में प्रांतीय खंड से 5.50 किलोमीटर तक विश्वनाथपुर महुली मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा, जिसपर 942.49 लाख रुपये खर्च होंगे। इस सड़क के लिए पहली किस्त 184.47 लाख रुपये मिले हैं। इन चार कार्यों पर कुल 4725.91 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें 923.75 लाख रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। निर्माण खंड सिद्धार्थनगर एलडी इंडिया लक्ष्मीगंज मार्ग में 2.06 किलोमीटर तक निर्माण 619.23 लाख रुपये से कराएगा। बांसी तहसील क्षेत्र की इस सड़क का चौड़ीकरण एवं सदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाना है। प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर को लोटन नेपाल मार्ग के छह किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1757.49 लाख के बजट की स्वीकृति की गई है। इसके लिए 343.39 लाख अवमुक्त किया गया है।