यूपी के इन तीन जिलो की सड़क का होगा निर्माण, इन रूट पर जाना होगा आसान

यूपी के इन तीन जिलो की सड़क का होगा निर्माण, इन रूट पर जाना होगा आसान
pwd (1)

उत्तरप्रदेश में लगातार सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को सफर में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। सड़क निर्माण में नई तकनीक का इस्तेमाल होगा। खस्ताहाल सड़क का कायाकल्प होने वाला है। सड़कों की गुणवत्ता को बेहतर करने पर सरकार का विशेष ध्यान है।

राहगीरों के लिए सफर होगा बेहतर

दावा किया जा रहा है कि नई तकनीक इस्तेमाल से बनी सड़कें भारी यातायात और बारिश का दबाव झेल लेंगी। सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बता दें कि बारिश की वजह से प्रदेश की सड़कें बदहाल हो गयी थीं। राज्य सड़क निधि से बस्ती मंडल की चार प्रमुख सड़कें नौ करोड़ 23 लाख से फाइनल किया गया है। लोक निर्माण विभाग के आगणन-प्रस्ताव पर शासन ने बजट स्वीकृत कर दिया है। उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की जानकारी दी है। यह सड़कें तीन मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर चौड़ी होंगी, जिसे नई तकनीकी एफडीआर विधि से निर्मित किया जाएगा। इसका निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। अपनी निधि से दो सौ मीटर का निर्माण कार्य पहले करा दिया गया था। दो सौ मीटर कार्य शेष बचा था। जनता इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रही थी, जिसे पूरा कर दिया गया। इस मामले में पूछे जाने पर लोक निर्माण के मुख्य अभियंता बीएल सिंह ने बताया कि बस्ती मंडल की चार प्रमुख सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसका निर्माण कार्य एफडीआर तकनीकी से होगा। इस विधि के तहत सड़क पर तारकोल के साथ बिछाई कंकरीट को मशीनों की मदद से उखाड़ लिया जाता है और उसके मैटीरियल को फिर से रिसाइकिल करके उसमें सीमेंट और केमिकल मिलाकर दोबारा प्रयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ें: यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

जर्जर सड़कें बनेगी चकाचक

सड़कों की दशा सुधारने के लिए सरकार अब तकनीक अपनाने जा रही है। नई तकनीक से शुरुआत में बनने वाली सड़कों की 5.50 मीटर चौड़ी होगी। निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में गुणवत्ता और समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सड़कों को सुधारने की परियोजना तैयार की गई है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द ही इन गढ़ों को भरवाने का काम शुरू करेगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और यात्रा को सुगम बनाना है। सड़कों की हालत खराब होने के कारण ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे लोगों की परेशानी देखते हुए इन सड़कों की हालत को सुधारने का फैसला ले लिया है। संतकबीर जनपद में प्रांतीय खंड से 5.50 किलोमीटर तक विश्वनाथपुर महुली मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा, जिसपर 942.49 लाख रुपये खर्च होंगे। इस सड़क के लिए पहली किस्त 184.47 लाख रुपये मिले हैं। इन चार कार्यों पर कुल 4725.91 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें 923.75 लाख रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। निर्माण खंड सिद्धार्थनगर एलडी इंडिया लक्ष्मीगंज मार्ग में 2.06 किलोमीटर तक निर्माण 619.23 लाख रुपये से कराएगा। बांसी तहसील क्षेत्र की इस सड़क का चौड़ीकरण एवं सदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाना है। प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर को लोटन नेपाल मार्ग के छह किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1757.49 लाख के बजट की स्वीकृति की गई है। इसके लिए 343.39 लाख अवमुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से वाराणसी फोरलेन कब से होगा शुरू?, इन तारीखों से दौड़ेंगी गाड़िया !

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, कोहरा होगा कम निकलेगी धूप
यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट
यूपी में हर जिले के ई रिक्शा चालक के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जिलाधिकारियो को दिया निर्देश
यूपी में 1813 गाँव का होगा सर्वे, आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ से इस जिले तक Expressway हो गया तैयार ?, 63 किलोमीटर लंबा Expressway इस महीने से होगा शुरू !
यूपी में इन गाड़ी मालिकों का रद्द हो जाएगा लाइसेंस और परमिट? मुख्यमंत्री ने सख्ती से जारी किए निर्देश
Gorakhpur-Lucknow Intercity का बदल गया गाड़ी नंबर, रेलवे ने जारी किया आदेश, अब 12531 नहीं ये है नया नंबर
Aaj Ka Rashifal 2 January 2025: वृश्चिक, कर्क, कुंभ, कन्या, मकर, मिथुन, मेष, तुला, मीन, सिंह,धनु, वृषभ का आज का राशिफल
गोरखपुर से वाराणसी फोरलेन कब से होगा शुरू?, इन तारीखों से दौड़ेंगी गाड़िया !