वक़्फ़ की ज़मीन पर संभल में पुलिस चौकी? लोग नाराज़! जानें क्या है पुलिस का दावा
संभल में शाही मस्जिद इलाके में पुलिस चौकी को तामीर किया जा रहा है
यूपी के संभल में जहां पर पुलिस चौकी बन रही है, वहां शनिवार को स्थानीय महिलाएं पूजा सामग्री लेकर पहुंचीं और भूमि पूजन वाली जगह पर नवग्रह बनाकर दीप जलाए महिलाओं ने पूजा.अर्चना की। उनका कहना था कि पुलिस चौकी बनने से वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं। संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीचंद्र की मौजूदगी में पंडित शोभित शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया।
जानें बनाने की वजह
निर्माण पुलिस चौकी का विरोध शुरू
संभल के जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जा सकता है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि संभल के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह नाम प्रस्तावित किया गया है। इसी दौरान कुछ लोगों ने पहुंचकर अपनी पुश्तैनी जमीन होने का दावा किया। एसडीएम ने दावे को खारिज कर दिया है। जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है वो जामा मस्जिद के नाम वक्फ जमीन में बनाया जाना है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। एहतियाती तौर पर सुरक्षा 24 नवंबर से जामा मस्जिद के नजदीक है। इसी क्रम में अब पुलिस चौकी बनाई जा रही है। इस पुलिस चौकी की बनने की वजह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना माना जा रहा है। इसे जामा मस्जिद के सामने बनाया जा रहा है। जिसका काम शुरू हो गया हैण् चौकी का तीमीरी काम करने से पहले यहां का भूमि पूजन किया गया। माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में यहां चौकी बनकर तैयार हो जाएगी।