उत्तर प्रदेश में RTO ऑफिस पर अब इन लोगों के लिए बनेगा स्पेशल काउंटर, इन कामों के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
UP RTO News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP RTO News: UP परिवहन कमिश्नर उत्तर प्रदेश IAS चंद्रभूषण सिंह द्वारा पत्रकारों, भूतपूर्व सैनिकों , सैनिकों, महिलाओं आदि को पूरे उत्तर प्रदेश मे सर्कुलर के माध्यम से आदेश दिया कि किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और एक अलग काउंटर बनाया जाए.
RTO कमिश्नर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है किपरिवहन कार्यालय प्रत्यक्ष रूप से आम जन-मानस से जुड़ा हुआ विभाग है. जिसमें ड्राइविंग लाईसेंस, फिटनेस, वाहन पंजीयन तथा वाहन सम्बन्धी अन्य कार्यों का निष्पादन किया जाती है. उपरोक्त कार्यों के निष्पादन हेतु कार्यालय में भिन्न-भिन्न कार्यों हेतु पृथक-पृथक काउण्टर बने हुए हैं, जिन पर आवेदक जाकर अपने कार्यों को पूर्ण कराते हैं, परन्तु आवेदकों की अत्यधिक संख्या होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों / भूतपूर्व सैनिकों एवं महिलाओं को अपने कार्य कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.अतः उक्त के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों एवं महिलाओं की सुविधा हेतु प्रदेश के समस्त संभागीय / उप संभागीय परिवहन कार्यालयों में पृथक काउण्टर स्थापित कराया जाना सुनिश्चित करें. साथ ही उक्त स्थापित किये जाने वाले काउण्टर के सम्मुख ही उनके बैठने की उचित व्यवस्था भी करायें.
On