UP में अफसरों की नई पोस्टिंग, जानिए किस जिले में कौन पहुंचा

UP में अफसरों की नई पोस्टिंग, जानिए किस जिले में कौन पहुंचा
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए विभिन्न अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. इसमें तबादलों का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और भ्रष्टाचार से निपटना, कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना बताया गया है राज्य सरकार का दृष्टिकोण यह है की तेजी से नीति निर्धारण तथा न्याय संगत कार्य वितरण सुनिश्चित किया जाए.

यूपी में चला तबादला एक्सप्रेस, जानिए क्या-क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस का सिलसिला प्रारंभ किया है सरकार नियमित रूप से प्रशासनिक समीक्षा के अंतर्गत अधिकारियों का तबादला जारी रखा है. प्रदेश सरकार ने आज 22 जुलाई दिन मंगलवार को प्रशासनिक के फेरबदल करते हुए नौ अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इस दौरान तबादला सूचना विभाग, बाल विकास, लोक सेवा आयोग, मंडी परिषद, स्वास्थ्य सहित विभिन्न अहम विभागों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली 4 नई मेमू ट्रेनें, 28 जुलाई से शुरू होगी सेवा

इसी बीच अरविंद कुमार मिश्रा जो अभी तक फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे उन्हें अपर निदेशक सूचना विभाग बनाया गया है. फिर उसके बाद विनोद कुमार गौड़ जो उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज में तैनात थे अब उन्हें स्थानांतरित करके मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद का नियुक्ति दिया गया है. अब इसी क्रम में डॉक्टर अलका वर्मा जो प्रतीक्षारत थी अब उन्हें निदेशक प्रशासन चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यभार सोपा गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी: बिना नक्शा पास कराये भी कर सकते है भवन का निर्माण, देखें पूरी जानकारी

किन-किन अधिकारियों को कहां-कहां किया गया ट्रांसफर

तबादला एक्सप्रेस के कड़ी में गौरव रंजन श्रीवास्तव अभी तक अपर जिला अधिकारी बहराइच में कार्य कर रहे थे अब उन्हें उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज में कार्यभार दिया गया है अब इस जारी सिलसिले में अमित कुमार जो अपर जिला अधिकारी के पद पर थे अब उन्हें राजधानी लखनऊ से स्थानांतरित कर अपर जिलाधिकारी बहराइच में कार्यभार सौपा गया है. महेंद्र पाल सिंह जो अपर जिला अधिकारी औरैया में तैनात थे अब उन्हें स्थानांतरित करके अपर जिलाधिकारी राजधानी लखनऊ में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ से इस रूट पर सफर होगा आसान, फोरलेन को लेकर अपडेट

अभी स्टडी में अविनाश चंद्र मौर्य जो उपनिदेशक मंडी परिषद राजधानी लखनऊ में कार्य कर रहे थे अब उन्हें अपर जिला अधिकारी औरैया जिले में स्थानांतरित करके कार्यभार सौपा गया है. फिर उसके बाद नरेंद्र सिंह जो उप जिलाधिकारी मुरादाबाद में पद पर कार्यरत थे अब उन्हें स्थानांतरित कर उपनिदेशक मंडी परिषद राजधानी लखनऊ में तैनात किया गया है. गरिमा स्वरूप जो संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय में कार्यरत थी उप सचिव वाले विकास और पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देख रही थी उन्हें अब विशेष से कार्यकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्य को लेकर जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है पूरा प्लान

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।