पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से जाना जाएगा UP का ये रेलवे स्टेशन! 5 बार रह चुके हैं लोकसभा सांसद
Indian Railway News:

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का ना्म बदला जा सकता है. यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का नाम लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो सकता है.
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि रेलवे स्टेशन के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी.
इस संदर्भ में दावा किया गया है कि रेलवे के अधिकारियों ने यह संकेत दिए हैं. बताया गया कि रेलवे की एक बैठक में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि ने दिवाकर त्रिपाठी ने यह प्रस्ताव रखा.
Read Below Advertisement
अगर प्रस्ताव को स्वीकृति मिली तो गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल हो सकता है.
.jpg)
काम का दूसरा फेज होने वाला है पूरा
बता दें लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख स्टेशनों को टक्कर देने की राह पर है. पटना वंदे भारत और कामाख्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की मेजबानी करने वाला यह स्टेशन पूर्वी राज्यों की रेल सेवाओं के लिए एक प्रमुख केंद्र बनने के लिए तैयार है. बेहतर कनेक्टिविटी के साथ, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और अन्य राज्यों के लिए ट्रेनों की आवाजाही तेज़ हो जाएगी.
विकास का बहुप्रतीक्षित दूसरा चरण पूरा होने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में इस पुनर्निर्मित स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया था.