यूपी के इस रूट पर चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, कम पैसे में होगा शानदार सफर
.png)
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया जारी है. इस योजना के अंतर्गत देशभर में कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. जिससे यात्री सुविधाओं में सुधार हो और यात्रा अनुभव बेहतर हो.
देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन प्रयागराज होकर चलेगी
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले 10 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है. इन स्टेशनों का विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक वातावरण मिल सके. यह स्टेशन प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र होने के कारण विशेष महत्व रखता है. यहां यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस प्रयागराज होकर चलेगी. इस ट्रेन में यात्रियों को नॉन एसी के किराये में वंदे भारत जैसी सुविधाएं मिलेंगी. आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन का 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे.
प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे की ओर से यात्रियों का स्वागत किया जाएगा. इस ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगा हुआ है. यह स्टेशन भी विकास के तहत बेहतर यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इन सभी स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा. जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा. यात्रियों के आराम के लिए आधुनिक वेटिंग हॉल और लाउंज की व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों को मुफ्त इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि वे अपनी यात्रा के दौरान ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकें. डिजिटल टिकटिंग और स्मार्ट सूचना प्रणाली की व्यवस्था की जाएगी. जिससे यात्रियों को समय पर जानकारी मिल सके. सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपायों के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
Read Below Advertisement
भारतीय रेलवे का आधुनिक भविष्य
इन स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि आगामी वर्षों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. अमृत भारत स्टेशन योजना से न केवल रेलवे स्टेशनों का स्वरूप बदलेगा. बल्कि यात्री अनुभव भी उच्च स्तर का होगा। यह योजना नए भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में लगभग 508 स्टेशनों का चयन किया गया है. और भविष्य में यह संख्या 1300 से अधिक तक पहुँचाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत लगभग हर राज्य के प्रमुख स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है. सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलाई जाने वाली यह ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की कड़ी की तीसरी गाड़ी है. पहले दो अमृत भारतीय एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तथा मालदा टाउन से कर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच में किया जा रहा है. अमृत भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इस आधुनिक ट्रेन का निर्माण मेड इन इंडिया अभियान के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री चेन्नई में किया गया है. इसके सभी कोच स्लीपर और नॉन एसी अनारक्षित क्लास के होंगे. इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नेक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर और हवाई जहाज की तर्ज पर आरामदायक सीटें होंगी.
एक नजर में
गति 130 किमी/घंटा
अधिक गद्देदार बर्थ
22 कोच वाली ट्रेन
मिडिल क्लास और अंत्योदत्य को तोहफा
एक हजार किमी की यात्रा 450 रुपये में संभव
एलएचबी कोच में इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम
नॉन एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम
भारतीय रेल में बाहरी इमरजेंसी लाइट्स
नॉन एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम