यूपी के इन दो जिलों में ओवरब्रिज का निर्माण, सीएम योगी का निर्देश
करोड़ों रुपए से मिलेगी मजबूत कनेक्टिविटी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास परियोजनाओं को लेकर आगाज किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बलरामपुर में स्थित देवी पाटन मंदिर के पास दो लेन तथा कानपुर में चार लेन युक्त रेल ओवरहेड ब्रिज का निर्माण तीव्र गति से करवाया जाएगा. अब इसके साथ-साथ ही कानपुर शहर से उन्नाव की कनेक्टिविटी और बढ़ाने के लिए गंगा नदी से सीधे संपर्क रूटों से युक्त नए फोरलेन ब्रिज का निर्माण की प्रक्रिया तीव्र गति से प्रारंभ होने जा रही है. अब इसी बीच तीन-तीन परियोजनाओं को पूरा करने का बीड़ा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने तैयारी जारी की है.
जिसमें तीन परियोजनाओं से जुड़ा निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए करीब करीब दो साल की समय सीमा निर्धारित की जा चुकी है इसके आगे बताया गया है कांट्रेक्शन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट मोड में पूरा किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके आगे बताया गया है की राज्यसेतु निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण की गई कार्य योजना के माध्यम से देवीपाटन मंदिर के पास तुलसीपुर और गोंडा जिला रेल सेक्शन पर 57 करोड रुपए की धनराशि खर्च करके करीब करीब 629 मीटर लंबा रेल ओवर ब्रिज का निर्माण तीव्र गति से करवाया जाएगा. अब वही 151 करोड रुपए की धनराशि खर्च करके कानपुर शहर में फोरलेन ओवर ब्रिज का निर्माण की तैयारी की जा रही है.
नये फोरलेन ब्रिज निर्माण कार्य जल्द होगा प्रारंभ
अब इसके साथ-साथ जीटी रोड पर फोरलेन फ्लाईओवर और घंटाघर के पास दो लेन का फ्लाईओवर निर्माण कार्य करवाया जाएगा. जिसमें गंगा नदी पर 163 करोड रुपए की धनराशि से अधिक की लागत से नया फोरलेन ओवर ब्रिज बनवाने की तैयारी है. अब दोनों तरफ से ही संपर्क मार्ग से युक्त और पुराने क्षतिग्रस्त पुल से 50 मीटर की दूरी पर स्थित किया जाएगा जिस प्रकार से इन तीनों निर्माण कार्यों को पूरा करवाने के लिए 372 करोड रुपए से अधिक की धनराशि खर्च किया जाएगा. इन परियोजनाओं में जिन कार्य योजना को पूरा किए जाने का रूपरेखा को तैयार किया गया है.
अब उसके जरिए विशेषतौर पर कानपुर शहर में मजबूत कनेक्टिविटी को और बढ़ाने के लिए रूट को प्रशस्त किया जाएगा इस प्रावधान के माध्यम से फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण कानपुर शहर सेंट्रल रावतपुर अनवरगंज रेल सेक्शन पर किया जाएगा. इसमें मजबूत कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार में मदद भी मिल सकती है अब वही जीटी रोड पर फोरलेन और घंटाघर रोड पर टू लेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शहर की कनेक्टिविटी को मजबूती दिलाकर सिद्ध करना है. अब घंटाघर रोड पर टू लेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य का लेवल क्रॉसिंग टू जरीब चौकी के करीब किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।