यूपी में लॉजिस्टिक पार्कों को मिली नयी राह, सीएम का एक और बड़ा कदम

यूपी में लॉजिस्टिक पार्कों को मिली नयी राह, सीएम का एक और बड़ा कदम
Uttar Pradesh News

प्रदेश में लॉजिस्टिक पार्कों की कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने के लिए महत्वकांक्षी योजना की मंजूरी देने की योजना बनाई जा रही है. इस योजना पर कार्य जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिए सीएम ने निर्देश दिए हैं. इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारना और निवेशकों को एक सुगम परिवहन नेटवर्क मुहिया करना है. 

लॉजिस्टिक पार्कों की कनेक्टिविटी में बेहतर प्रयास

यूपी के राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के औद्योगिक व लॉजिस्टिक पार्कों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए निर्माण करवाया जाए. लोक निर्माण टीम ने चालू वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में इन रास्तों को शामिल किया गया है जो 33 चार लेने मार्गों का निर्माण कराया जाएगा. इस निर्माण कार्य में 1253 करोड रुपए से भी ज्यादा खर्च होने की संभावना जताई जा रही है इस निर्माण कार्य के दौरान इसी वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. योगी ने निर्देश दिया है

यह भी पढ़ें: गोरखपुर- वाराणसी हाईवे ट्रैफिक जाम से निजात के लिए सड़क पर खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई

लोक निर्माण विभाग और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास ने मिलकर प्रदेश के औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्कों को बेहतर करने के लिए कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए योजना का काम शुरू हो चुका है. इसी दौरान 33 मार्गो के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है इन रास्तों का निर्माण कार्य उन क्षेत्रों के लिए किया जाएगा जहां पर औद्योगिक क्लस्टर विकसित हो रहे हैं. राज्य सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लॉजिस्टिक पार्कों को नेशनल और स्टेट हाईवे और रेल नेटवर्क तथा प्रमुख औद्योगिक गलियारा को जोड़ दिया जाए. ऐसा इसलिए होगा की माल के परिवहन में लगने वाला समय और लागत घट जाएगा अपितु राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर भी मिल पाएंगे.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में जर्जर सड़कों के कारण यातायात व्यवस्था में भारी दिक्कतें

लॉजिस्टिक नेटवर्क को मिलेगी रफ्तार

प्रदेश में छोटे उद्योगों और स्टार्टअप्स और स्टैंडअलोन इकाइयों को जोड़ने वाले मार्गों का भी कायाकल्प बदल दिया जाएगा. अवस्थापना और औद्योगिक विकास ने सभी औद्योगिक विकास क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स की सुविधा लगातार विकसित की जा रही है. इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र में बड़े गोदाम के लिए भी अलग-अलग भूखंडों का आवंटन किया जाएगा यह प्रकिया केवल अपने बना रहे औद्योगिक क्षेत्र में अपनाया जाएगा. अब निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र में आसपास के रास्तों में राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्गों तथा मुख्य जिला मार्गो से चार लाइन मार्गो में विकसित तीव्र गति से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में दो हजार सड़कों का करोड़ों रुपए से होगा जीर्णोद्धार

सीएम ने कहा अधिकारियों को समयबद्ध योजना बनाने और क्रियान्वयन पर निगरानी के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं. इस परियोजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश लॉजिस्टिक नीति के अंतर्गत लाई जा रही है अब इसका लक्ष्यराज को देश का लॉजिस्टिक हब बनाना पूरी तरीके से ठान लिया गया है. प्रदेश के प्रमुख जिलों में गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज, वाराणसी लॉजिस्टिक पार्कों को कनेक्ट करने का रोड मैप बना लिया गया है. इस योजना के पूरा होने से ई-कॉमर्स, कृषि, एफएमसीजी और मैन्युफैक्चरिंग समेत ऐसे कई क्षेत्रों को बड़ा फायदा मिल सकता है. इस पहल से गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत भी होता है जो मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का प्रमुख अभ्यास है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा पहला रेल फ्लाईओवर

On

ताजा खबरें

यूपी में लॉजिस्टिक पार्कों को मिली नयी राह, सीएम का एक और बड़ा कदम
यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल
मई से दिसंबर तक कई ट्रेनों का संचालन रद्द, गोरखपुर से नहीं चलेंगी यह ट्रेनें
यूपी के इस जिले में बनेगा पहला रेल फ्लाईओवर
यूपी के सभी जिलों के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला, सुरक्षा तंत्र को मिलेगी मजबूती
मथुरा में बड़ी कार्रवाई: 90 बांग्लादेशी अवैध प्रवासी पकड़े गए, ईंट भट्टों पर छापेमारी के दौरान पुलिस का एक्शन
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर: सरकार 300 करोड़ चाहती है ठाकुर जी के कोष से, सेवायतों ने जताई कड़ी आपत्ति
भारत में रहते हुए पाकिस्तान की तारीफ़? इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट डालने वाले युवक पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई
मृतक आश्रित की नौकरी के नाम पर चार साल तक खेल! रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया बाबू
सपा ने किया ऐसा ट्वीट कि शर्मसार हो गए खुद अखिलेश और डिंपल यादव!