यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल

यह पुल अतरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह के सुझाव पर प्रस्तावित किया गया है. मंत्री के प्रयासों से इस क्षेत्र के लिए एक लंबे समय से माँगी जा रही आवश्यकता अब पूरी होती नजर आ रही है. सेतु निगम की योजना के मुताबिक, यह पुल गांव गोबली के समीप बनाया जाएगा, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ प्राप्त होगा. नदी के एक छोर पर स्थित गांवों में खेड़ा बुजुर्ग, खुर्द खेड़ा, गोपालपुर, नरौली, बहादुरपुर, भूतपुरा, छलेसर, हाहैक, और राजखां का नगला जैसे ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं. दूसरी तरफ स्थित गोबली, दाऊदगढ़ी, नरौना, अहमदपुरा, चंदौली, मुरादपुर, और चंड़ौला जैसे गांव मौजूद हैं.
फिलहाल इन गांवों के लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. बरसात के मौसम में काली नदी पार करना और भी कठिन हो जाता है, जिससे स्कूली छात्र, बुजुर्ग, मरीज और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सेतु निगम के जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) मोहित कुमार ने बताया कि पुल निर्माण की पूरी रूपरेखा तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी है. सरकार से मंजूरी प्राप्त होने के पश्चात निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. पुल का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहे और आवागमन में किसी प्रकार की बाधा विकसित न हो सके. इस पुल के निर्मित होने से ग्रामीणों को सुख-सुविधा मिलेगी. व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी. गांव वासियों को अब लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा जिससे समय की भी बचत होगी.