यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल

यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल
्यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल

उत्तर प्रदेश: यूपी के अलीगढ़ जनपद के जवां इलाके में स्थित गोधा रोड पर काली नदी के ऊपर एक आधुनिक पुल को निर्मित कराने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है. यह परियोजना लगभग 16.50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरी की जाएगी. उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने इस पुल के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर इसे राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है. पुल की कुल लंबाई 120 मीटर निर्धारित की गई है, जो दोनो ओर स्थित गांवों के लिए संपर्क मार्ग का महत्वपूर्ण जरिया निर्मित होगा.

यह पुल अतरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह के सुझाव पर प्रस्तावित किया गया है. मंत्री के प्रयासों से इस क्षेत्र के लिए एक लंबे समय से माँगी जा रही आवश्यकता अब पूरी होती नजर आ रही है. सेतु निगम की योजना के मुताबिक, यह पुल गांव गोबली के समीप बनाया जाएगा, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ प्राप्त होगा. नदी के एक छोर पर स्थित गांवों में खेड़ा बुजुर्ग, खुर्द खेड़ा, गोपालपुर, नरौली, बहादुरपुर, भूतपुरा, छलेसर, हाहैक, और राजखां का नगला जैसे ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं. दूसरी तरफ स्थित गोबली, दाऊदगढ़ी, नरौना, अहमदपुरा, चंदौली, मुरादपुर, और चंड़ौला जैसे गांव मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में यह सड़के होंगी चौड़ी

फिलहाल इन गांवों के लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. बरसात के मौसम में काली नदी पार करना और भी कठिन हो जाता है, जिससे स्कूली छात्र, बुजुर्ग, मरीज और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सेतु निगम के जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) मोहित कुमार ने बताया कि पुल निर्माण की पूरी रूपरेखा तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी है. सरकार से मंजूरी प्राप्त होने के पश्चात निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. पुल का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहे और आवागमन में किसी प्रकार की बाधा विकसित न हो सके. इस पुल के निर्मित होने से ग्रामीणों को सुख-सुविधा मिलेगी. व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी. गांव वासियों को अब लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा जिससे समय की भी बचत होगी.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के सभी गाँव में पट्टे पर होगा काम! सीएम योगी ने दिये निर्देश

On

ताजा खबरें

यूपी में लॉजिस्टिक पार्कों को मिली नयी राह, सीएम का एक और बड़ा कदम
यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल
मई से दिसंबर तक कई ट्रेनों का संचालन रद्द, गोरखपुर से नहीं चलेंगी यह ट्रेनें
यूपी के इस जिले में बनेगा पहला रेल फ्लाईओवर
यूपी के सभी जिलों के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला, सुरक्षा तंत्र को मिलेगी मजबूती
मथुरा में बड़ी कार्रवाई: 90 बांग्लादेशी अवैध प्रवासी पकड़े गए, ईंट भट्टों पर छापेमारी के दौरान पुलिस का एक्शन
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर: सरकार 300 करोड़ चाहती है ठाकुर जी के कोष से, सेवायतों ने जताई कड़ी आपत्ति
भारत में रहते हुए पाकिस्तान की तारीफ़? इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट डालने वाले युवक पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई
मृतक आश्रित की नौकरी के नाम पर चार साल तक खेल! रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया बाबू
सपा ने किया ऐसा ट्वीट कि शर्मसार हो गए खुद अखिलेश और डिंपल यादव!