यूपी के इस रेल मार्ग पर 11 गाँव में भूमि अधिग्रहण होगा जल्द

यूपी के इस रेल मार्ग पर 11 गाँव में भूमि अधिग्रहण होगा जल्द
Railway News

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के निर्माण में अब रफ्तार पकड़ ली है, यह रेलवे लाइन गांव से होकर गुजरेगी, ट्रैक बन जाने के बाद जिले के कृषि लघु उद्योग को मजबूती मिलेगी। केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद से ही इस रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में तेजी आई है, इस नई रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की जानी है, जो कार्य प्रगति पर है।  

बेहतर कनेक्टिविटी और कृषि लघु उद्योग होंगे मजबूत

कुछ समय पहले ही रेलवे मंत्रालय ने पूर्वोत्तर रेलवे की इस नई रेल लाइन आनंदनगर घुघली वाया महराजगंज को स्वीकृति प्रदान की थी। लंबी रेलवे लाइन के लिए करोड रुपए मंजूर किए गए हैं, उत्तर प्रदेश में बिछाई जा रही है नई रेल लाइन आनंद नगर से महराजगंज होते हुए घुघली रेलवे स्टेशन तक जाएगी, इस रेलवे लाइन के बीच जाने से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और कृषि क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी। इस नई रेलवे लाइन के बन जाने के बाद जिले महराजगंज में विकास की रफ्तार तेज होगी। इस जिले में बड़े पैमाने पर खेती होने के कारण लघु कृषि उद्योग को भी मजबूती मिलेगी। जिले की सीमा से दो रेल लाइन गुजरी है परंतु मुख्यालय रेलवे से नहीं जुड़ा हुआ था जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिला मुख्यालय रेलवे से जुड़ जाने के बाद कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। आनंदनगर-महराजगंज-घुघली रेल मार्ग के निर्माण के लिए 11 गांवों में अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में गजट का प्रकाशन शीघ्र कराया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत 52.70 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए जिले में 29 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। इस रेलवे लाइन के चलते उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों को पूर्वोत्तर के राज्यों को एक वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा और गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर यातायात का दबाव घट जाएगा, साथ ही इस रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद पनियहवा से गोंडा तक की दूरी कम होगी। अभी गोंडा से पनीयहवा वाया आनंद नगर, गोरखपुर, गोरखपुर कैंट, घुघली होते हुए कुल दूरी 307 किलोमीटर है जो इस रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद कम होकर 265 किलोमीटर रह जाएगी। 

यह भी पढ़ें: जल्द यूपी के इस एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान, सीएम योगी करेंगे बैठक

कई दौर की वार्ता के बाद मंजूरी

भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर महराजगंज अलग-थलग पड़ा हुआ था। यहां के लोगों को गोरखपुर और कुशीनगर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। जिले की व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही थी। महराजगंज जिला बनने के बाद यहां के करीब 30 लाख लोगों को विकास की आस बढ़ गई थी। इस रेल लाइन को लेकर स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के प्रयासों को कई बार झटका भी लगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वार्ताओं का दौर चलता रहा। पिछले सप्ताह अश्विनी वैष्णव और पंकज चौधरी के बीच लंबी वार्ता हुई, जिसमें रेल लाइन को हरी झंडी मिल गई। जानकारी के अनुसार जिले में नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत सदर तहसील क्षेत्र में पहले चरण में 29 गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरित किया जा रहा है। हालांकि परियोजना की आवश्यकताओं को देखते हुए 11 गांवों में और अधिक भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और गजट प्रकाशन के बाद काम में तेजी लाई जाएगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में इस संबंध में चर्चा की गई है। प्रशासन ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के लिए चिह्नित 11 गांवों में कुल 13.14 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। जानकारी के अनुसार जिले में नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत सदर तहसील क्षेत्र में पहले चरण में 29 गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरित किया जा रहा है। हालांकि परियोजना की आवश्यकताओं को देखते हुए 11 गांवों में और अधिक भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और गजट प्रकाशन के बाद काम में तेजी लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस दिन मनाई जाएगी होली, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी !

On

ताजा खबरें

यूपी में 1,06,747 गाँव के लिए योगी सरकार का बड़ा प्लान, इस तरह मिलेगा लाभ
यूपी में इस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, भूमि अधिग्रहण की मंजूरी
यूपी में सेना की जमीन पर कर लिया था कब्जा, पुलिस जांच में जुटी
यूपी में इन जगहों पर बनेंगे 4 नए बाइपास, 5 नेशनल हाईवे होंगे कनेक्ट
यूपी के इस रूट के हाईवे पर अवैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर!, 450 लोगों को नोटिस जारी
यूपी के इन गाँव में योगी सरकार करेगी विकास, 33 करोड़ रुपए होंगे खर्च
यूपी में इस दिन मनाई जाएगी होली, सरकारी कर्मचारी को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी !
Aaj Ka Rashifal 12 March 2025: सिंह, मेष, धनु, कर्क, कुंभ, वृश्चिक,मिथुन, वृषभ, मकर,तुला,कन्या,मीन का आज का राशिफल
यूपी को जल्द मिल जाएगा इस रूट पर सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे
यूपी में मेट्रो रेल परियोजना के लिए जमीन हस्तांतरण को लेकर बड़ी खबर, योगी कैबिनेट ने लिया यह फैसला