यूपी के इस जिले में फोरलेन का काम में तेजी, 150 से अधिक दुकान और मकान किए गये ध्वस्त
.png)
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फोरलेन सड़क बिछा रही है। प्रदेश में फिलहाल वर्ष 2025 में तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। यूपी में करोड रुपए की लागत से नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनके लिए जल्द ही डीपीआर का काम शुरू कर दिया जाएगा। इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दे दिया है।
प्रदेश में बिछेगा सड़कों का जाल
इन सड़कों का होगा निर्माण
यूपी में सड़क तंत्र को लेकर बड़े खास कदम सरकार की तरफ से लिए जा रहे हैं। इस सड़क की चौड़ीकरण से आम जनता का आवागमन आसान होने वाला हैं। सरकार के इस कदम से गांवों की जनता लाभान्वित होने वाली हैं। इस सड़क की चौड़ीकरण से आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश में सड़कों के जाल बनाने के लिए काफी तेजी से प्रयाशरत है। इसी कड़ी में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए करोंड़ की सौगात दी है। इस परियोजना से सभी जिलों में आने-जाने के लिए सड़क मार्गों को बेहतर बनाने का काम होगा। हालांकि इसके बदले नेशनल हाईवे ने लोगों को भरपूर मुआवजा अदा किया है लेकिन व्यापार का ताना छिन्न भिन्न हो गया है। बड़े व्यापारी तो जैसे तैसे व्यवस्था कर दुकान संचालित कर रहे हैं लेकिन छोटे व मझोले दुकानदारों के सामने संकट उत्पन्न हो चुका है। दुकान कहां लगाएं कैसे हो रोजी रोटी का इंतजाम यह समस्या छोटे दुकानदारों के लिए बनी हुई है। लम्बे समय से प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले छह माह से चल रहा है। नाला निर्माण के लिए दोनों ओर खोदाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जबकि भदोही के कारपेट सिटी स्थित मोरवा नदी पर प्रस्तावित पुल का करीब 50 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। कार्यदाई संस्था ने पिलर का निर्माण कर दिया है। फोरलेन सड़क के अनुपात में 50-50 मीटर लंबे दो पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह वाराणसी-भदोही के मध्य कपसेठी, चौरी सहित अन्य बाजारों का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है।