यूपी के इस जिले में फोरलेन का काम में तेजी, 150 से अधिक दुकान और मकान किए गये ध्वस्त

यूपी के इस जिले में फोरलेन का काम में तेजी, 150 से अधिक दुकान और मकान किए गये ध्वस्त
Four Lane Work

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फोरलेन सड़क बिछा रही है। प्रदेश में फिलहाल वर्ष 2025 में तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। यूपी में  करोड रुपए की लागत से नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनके लिए जल्द ही डीपीआर का काम शुरू कर दिया जाएगा। इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दे दिया है।

 प्रदेश में बिछेगा सड़कों का जाल

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में नंबर वन पर है। आने वाले समय में प्रदेश में सड़कों और हाईवे का जाल होगा। अगर हम पूरे देश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के हिस्से में सबसे ज्यादा सड़कों और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में  करोड रुपए की लागत से नए हाईवे बनगे। वाराणसी-मछलीशहर नेशनल हाईवे 731-बी का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। परियोजना के तहत एक तरफ फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है तो दूसरी ओर नदी-नालों पर पुल व पुलिया का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इस क्रम में भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित चौरी बाजार के चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। 650 करोड़ लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण को नामित किया गया है। वाराणसी -भदोही के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पिछले एक साल से प्रगति पर है। नाला व डिवाइडर सहित पुल व पुलिया का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में नई सड़क परियोजनाओं पर चर्चा हुई। निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से संबंधित काम युद्धस्तर पर पूरे करने के निर्देश दिए। सड़क चौड़ीकरण के साथ नाला निर्माण भी कराया जा रहा है। इसके चलते बाजार में करीब डेढ़ सौ से अधिक दुकानों, मकानों को तोड़ दिया गया। फोरलेन सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा लेकिन जब तक बाजार में सड़क चौड़ीकरण व बगल में नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके चलते दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। तोड़ फोड़ होने से बाजार का स्वरूप बदल चुका है। शोरूम के साथ साथ बडे बड़े प्रतिष्ठानों का नामोनिशान मिट चुका है।

यह भी पढ़ें: यूपी में आयुष्मान योजना को लेकर बदले नियम, अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी रोक

इन सड़कों का होगा निर्माण

यह भी पढ़ें: बस्ती में 39 करोड़ रुपए से इन योजनाओं पर होगा काम! हॉस्पिटल से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी शामिल

यूपी में सड़क तंत्र को लेकर बड़े खास कदम सरकार की तरफ से लिए जा रहे हैं। इस सड़क की चौड़ीकरण से आम जनता का आवागमन आसान होने वाला हैं। सरकार के इस कदम से गांवों की जनता लाभान्वित होने वाली हैं। इस सड़क की चौड़ीकरण से आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश में सड़कों के जाल बनाने के लिए काफी तेजी से प्रयाशरत है। इसी कड़ी में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए करोंड़ की सौगात दी है। इस परियोजना से सभी जिलों में आने-जाने के लिए सड़क मार्गों को बेहतर बनाने का काम होगा। हालांकि इसके बदले नेशनल हाईवे ने लोगों को भरपूर मुआवजा अदा किया है लेकिन व्यापार का ताना छिन्न भिन्न हो गया है। बड़े व्यापारी तो जैसे तैसे व्यवस्था कर दुकान संचालित कर रहे हैं लेकिन छोटे व मझोले दुकानदारों के सामने संकट उत्पन्न हो चुका है। दुकान कहां लगाएं कैसे हो रोजी रोटी का इंतजाम यह समस्या छोटे दुकानदारों के लिए बनी हुई है। लम्बे समय से प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले छह माह से चल रहा है। नाला निर्माण के लिए दोनों ओर खोदाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जबकि भदोही के कारपेट सिटी स्थित मोरवा नदी पर प्रस्तावित पुल का करीब 50 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। कार्यदाई संस्था ने पिलर का निर्माण कर दिया है। फोरलेन सड़क के अनुपात में 50-50 मीटर लंबे दो पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह वाराणसी-भदोही के मध्य कपसेठी, चौरी सहित अन्य बाजारों का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा यह जोन, मिलेगा रोजगार

On

ताजा खबरें

यूपी में लखनऊ से इस रूट के लिए बड़ी खबर, दो महीने तक वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जाने वजह
यूपी में इस जगह बनेगा फोरलेन का नया पुल
बस्ती में 39 करोड़ रुपए से इन योजनाओं पर होगा काम! हॉस्पिटल से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी शामिल
मोहम्मद शमी के रोजे पर विवाद: क्या क्रिकेट खेलते हुए उपवास जरूरी है?
यूपी में इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, जाने रूट और शेड्यूल
यूपी के हर जिले में 100 एकड़ में बनेगा यह जोन, मिलेगा रोजगार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोहम्मद शमी की आईसीसी से बड़ी मांग – क्या वापस आएगा लार का नियम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास!
न्यूजीलैंड ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह!
ICC वनडे रैंकिंग अपडेट: शुभमन नंबर 1 बरकरार, विराट और शमी को बड़ा फायदा