यूपी के इस एयरपोर्ट के लिए किसानों ने दी जमीन, योगी आदित्यनाथ के तरफ से मिलेगा यह खास तोहफा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को हवाई जहाज की सैर का मौका मिलेगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिन किसानों ने अपनी जमीन दी हैं। बाबा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सबसे पहले उन्हें हवाई जहाज में सफर करवाया जाएगा। उन किसानों को नोएडा एयरपोर्ट से लखनऊ ले जाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट से कामर्शियल सेवा शुरू होने के पहले दिन लखनऊ के लिए जाने वाली फ्लाइट में किसानों को भेजा जाएगा। यह पहली फ्लाइट इंडिगो की होगी। इसको उत्तर प्रदेश सरकार का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।
जिससे यह भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। पहली फ्लाइट्स सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेंगी। इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए लुफ्तहांसा और सिंगापुर एयरलाइन्स के साथ एग्रीमेंट फाइनल हो चुका है। यह एयरपोर्ट 17 अप्रैल 2025 से अपनी पहली उड़ानें प्रारंभ करेगा। एयरपोर्ट संचालन के प्रारंभ होने के 90 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। नोएडा एयरपोर्ट जिसे एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने की तैयारी है, अप्रैल 2025 से व्यावसायिक उड़ानों के लिए तैयार हो जाएगा। पहले दिन में कुल 30 उड़ानें संचालित की जाएंगी। जिसमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गाे उड़ानें शामिल होंगी। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुछ वीआईपी और किसानों एक फ्लाइट में बैठाया जाएगा। इसके अलावा दूसरी फ्लाइट में केवल किसान मौजूद रहेंगे।