यूपी का यह रेलवे स्टेशन जुड़ेगा एयरपोर्ट से, 7 किलोमीटर रेलवे लाइन बनेगी अंडरग्राउंड
भारतीय रेल ने चोला रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 16 किलोमीटर की अंडरग्राउंड रेलवे लाइन बिछाने की योजना भी बनाई है। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगे बताया कि 16 किलोमीटर लंबा और 100 मीटर चौड़ा एक एक्सप्रेसवे बनेगा। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे माल वाहक वाहनों के लिए काम में आएगा। यही नहीं ये डेडीकेटेड फंड कॉरिडोर चोला से होकर वायर पर जाकर जुड़ जाएगा।
इससे भारतीय रेल, रैपिड रेल, मेट्रो ट्रेन आदि सभी परिवहन साधन एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. यह प्रणाली रनवे और टर्मिनल तक पहुंचने के लिए एक सुविधाजनक रास्ता प्रदान करेगी। अब रेलवे मंत्रालय के निर्णय के बाद तय होगा कि यह रेलवे लाइन पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी या एलिवेटेड उन्होंने आगे बताया कि भारतीय रेलवे ने प्रस्ताव रखा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन द्वारा चोला रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाए. इसमें दो विकल्प दिए गए हैं,
एक में पूरी 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन अंडरग्राउंड होगी, जबकि दूसरे में 1.8 किलोमीटर लाइन अंडरग्राउंड और बाकी हिस्सा एलिवेटेड रहेगा. दोनों प्रस्तावों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) जमा कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अब मल्टी-मॉडल होगी. इसका मतलब है कि भारतीय रेल, रैपिड रेल, मेट्रो ट्रेन, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत कई परिवहन साधनों को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।