UP को जल्द मिलेगा एक और Expressway का तोहफा, दिसंबर में इस रूट पर दौड़ सकती हैं गाड़ियां, 12 जिलों को मिलेगा फायदा
Ganga Express Way News:
Ganga Express Way News: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेस वे ऑपरेशनल हो सकता है. यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसियों ने दावा किया है कि मेरठ से प्रयागराज तक के इस 594 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे का काम दिसंबर के अंत तक खत्म हो जाएगा. 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है.
अगर सिर्फ शाहजहांपुर की बात करें तो यहां निकास के लिए 44 पुलिया, 2 फ्लाईओवर, 11 छोटी पुलिया और सात पुल हैं इसके अलावा शाहजहांपुर में 12 औद्योगिक गलियारे भी बनाए जा रहे हैं.
शाहजहांपुर में एक्सप्रेस वे का 41 किलोमीटर आ रहा है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 28 अक्टूबर तक की रिपोर्ट के अनुसार एक्सप्रेस वे का कुल 62 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसमें मेन कैरिजवे 84, सी एंड जी मेन कैरिजवे 100, जीएसबी मेन कैरिजवे 64, wmm मेन कैरिजवे 60, डीबीएम मेन कैरिजवे का 58 फीसदी काम पूरा हो चुका है. वहीं कुल 1488 स्ट्रक्चर्स में से 1335 पूर हो चुके हैं.
कनेक्ट होंगे ये 12 जिले
गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है. पहला चरण मेरठ जिले में NH-334 पर बिजौली गांव को कानपुर में NH-27 पर सराय कटियान गांव से होते हुए प्रयागराज जिले में NH-19 पर जूदापुर दांडू गांव से जोड़ेगा, जबकि दूसरे चरण में एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ विस्तार होगा: प्रयागराज से बलिया तक और मेरठ से हरिद्वार तक.
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ और प्रयागराज समेत 12 जिलों के रास्ते गुजरेगा.