यूपी के बस्ती में दुकान पर लगी आग, लाखों का सामान खाक! वीडियो आया सामने
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
.jpg)
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में दीपावली के दिन गांधीनगर स्थित पक्के बाजार में एक प्रतिष्ठान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार इस हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका है. इस घटना की वीडियो वायरल है. समाचार लिखे जाने तक आग लगने की वजहों की जानकारी नहीं मिल सकी थी.
आग लगने के बाद मौके पर जाम लग गया. आनन फानन में दमकल पहुंची और उसने आग पर काबू पाया. घटना पक्के स्थित तुलस्यान दुकान के पास की बताई जा रही है.
यूपी के बस्ती में दुकान पर लगी आग, लाखों का सामान खाक! वीडियो आया सामने pic.twitter.com/4FcbdR0LGu
— Bhartiya Basti | भारतीय बस्ती (@bhartiyabasti) October 31, 2024Read Below Advertisement
घटना से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि जब आग लगी तब कुछ लोग दुकान के भीतर थे. दमकल कर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला. सभी सुरक्षित हैं.
On