यूपी के इस जिले की 10 सड़के गंगा Expressway के वजह से हुई थी खराब, इतने रुपए में होंगी ठीक
इस बार भी बारिश में इन सड़कों पर चलने वाले लोगों की मुश्किलें कम नहीं होगी। गंगा एक्सप्रेस-वे के काम चलते जिले की 10 सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। क्योंकि अब तक सड़कों की मरम्मत शुरू नहीं हो पाई है। सड़कों की मरम्मत के नाम पर विभाग फंड का रोना रो रहा है।
आने वाले दिनों में लोगों को टूटी सड़कों से राहत मिल सकेगी। वहीं सड़कों के हाल को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से इसको बनाने के लिए कार्य योजना को तैयार किया गया है ताकि लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कों पर आ जा सके। उनको कोई परेशानी न हो।
जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे के तहत काम तेजी से चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अभी मिट्टी का काम चल रहा है। ऐसे में कुछ जगहों पर का चयन किया गया। वहां से लाकर मिट्टी डालने का काम रहा है।
ऐसे में जिले की 10 सड़कों से इन लोडिड वाहनों का आने जाने ज्यादा रहा। ऐसे में यह सड़क इन वाहनों का लोड नहीं सह पायी। इसकी वजह से यह सड़कें समय से पहले टूट गई। इन सड़कों के टूटने के वजह से कई गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार लोगों ने इनका काम बंद कराने की मांग की। लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी।