यूपी के इस जिले में अगले 90 दिनों में बन जाएंगी 3 करोड़ में यह रोड
अलीगढ़ के विकास खंड जवां में निर्माण के दौरान दुर्व्यवस्था जनपद के वाशिदों के लिए आफत बन गई है। जगह-जगह अर्धनिमित नाला के कारण लोगों को जहां घर तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वह अपना वाहन पूरी राहत सड़क पर खड़ा करने को विवश है। जिससे कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। जवां में पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वां वित्त आयोग से विकास कार्य कराए जाएंगे।
अलीगढ़ के विकास खंड जवां में तीन करोड़ रुपये से सड़कें बनेंगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्य पूर्ण करने का समय तीन महीने यानी 90 दिन निर्धारित किया गया है। गांव मंजूरगढ़ी में 9.97 लाख से सीसी सड़क निर्माण, गांव छलेसर में 9.99 लाख, गांव कनौरा में 9.98 लाख रुपये से सड़क बनेगी। इसके अतिरिक्त इंटरलॉकिंग, पथ प्रकाश, नाली का निर्माण सहित अन्य विकास कार्य होंगे। जवां में पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वां वित्त आयोग से विकास कार्य कराए जाएंगे।
विकास खंड कार्यालय में सड़कें खराब होने की क्षेत्रीय लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई थी। नाली का निर्माण न होने से लोगों के घर से निकलने वाला दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। गांव भवाइन में 9.98 लाख की लागत से सीसी सड़क बनेगी। गांव सिखरना में 6.37 लाख से सीसी सड़क बनेगी। गांव पोथा में 9.97 लाख रुपये से सीसी सड़क बनेगी। गांव दबथला में 9.97 लाख, गांव खुर्द खेड़ा में 9.95 लाख, गांव दाऊपुर में 9.98 लाख, गांव गांवरी पुल में 9.97 लाख रुपये की लागत से खड़ंजा कार्य होगा। गांव सूरजपुर में श्मशान गृह का निर्माण 8.86 लाख रुपये से होगा।